
'श्रीदेवी हवा में उड़ीं...फिर फर्श पर गिरीं, सेट पर छाया सन्नाटा', फरहान अख्तर को लगा- करियर खत्म
AajTak
फरहान अख्तर ने याद किया जब ‘लम्हे’ की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी उनके सामने फिसलकर गिर गई थीं. उन्हें लगा था कि अब उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है. जानिए कैसे उस घटना ने उनके करियर को हमेशा के लिए बदल दिया.
फरहान अख्तर आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्ममेकर में से एक हैं, लेकिन कभी उन्हें इस बात का डर था कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा. तब फरहान अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे, लेकिन लिजेंड्री स्टार श्रीदेवी के साथ हुए एक इंसीडेंट ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था.
साल 1991 में, जब यश चोपड़ा की फिल्म 'लम्हे' की शूटिंग चल रही थी, तब एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनके शुरुआती करियर को लगभग खत्म कर दिया था- जब श्रीदेवी उनके सामने फिसलकर गिर गईं.
घबरा गए थे फरहान
उस वक्त फरहान सिर्फ 17 साल के थे और वे सिनेमैटोग्राफर मनमोहन सिंह के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे. 'लम्हे' फिल्म अपने खूबसूरत सेट्स और यश चोपड़ा की रोमांटिक स्टाइल के लिए जानी जाती है. शूटिंग के दौरान एक जोशभरा डांस सीक्वेंस चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
फरहान अख्तर ने इंडिया टीवी में उस घटना को याद करते हुए हंसते हुए कहा, 'मैं कौन होता हूं श्रीदेवी को गिराने वाला.' उन्होंने आगे बताया,“वो एक डांस सीक्वेंस था, जिसे सरोज जी कोरियोग्राफ कर रही थीं. जब श्रीदेवी रिहर्सल कर रही थीं, तब मनमोहन सिंह जी ने देखा कि फर्श पर एक दाग है और उन्होंने किसी से उसे साफ करने को कहा. मैं सबसे पास था, तो मैं झुककर उसे साफ करने लगा.”
धड़ाम से गिरीं श्रीदेवी













