
शेयर हो तो ऐसा... बाजार गिरे या चढ़े लगातार लगा रहा अपर सर्किट पर सर्किट, 113 से 3302 रुपये पर पहुंचा भाव!
AajTak
पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी Shakti Pumps (India) Limited है, जो भारत की पहली BEE 5 स्टार रेट Pump निर्माता है.
शेयर बाजार में एक स्टॉक ने कमाल का रिटर्न दिया है. लॉकडाउन से पहले यह स्टॉक सिर्फ 100 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन आज यह 3300 के ऊपर पहुंच चुका है. लगातार इस कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट (Upper Circuit Share) देखा जा रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाया है और 3302 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 450 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी Shakti Pumps (India) Limited है, जो भारत की पहली BEE 5 स्टार रेट Pump निर्माता है. ISO 9001:2015 सर्टिफाइड कंपनी है. इसकी स्थापना साल 1982 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया में 100 फीसदी स्टेनलेस स्टील पम्प और एनर्जी मोटर्स निर्माण करती है.
लगातार लगा रहा अपर सर्किट शक्ति पम्प इंडिया के शेयर लगातार अपर सर्किट लगा रहे हैं. 4 दिन पहले इसके शेयर 2584 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जिसके बाद लगातार अपर सर्किट से यह 3302 रुपये के भाव पर चले गए हैं. एक सप्ताह में इसने 27 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी की हर शेयर पर करीब 700 रुपये की कमाई हुई है. 1 महीने में इस स्टॉक ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 साल में धांसू रिटर्न 21 जून 2019 को शक्ति पम्प इंडिया के शेयर 392 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 3302 रुपये पर पहुंच चुके हैं. इस अवधि के दौरान यानी 5 साल में इस स्टॉक ने 719 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस स्टॉक में 449 फीसदी की उछाल आई है. वहीं लॉकडाउन से पहले 20 मार्च 2020 को यह स्टॉक 113.40 रुपये के भाव पर था. यानी इस अवधि में देखें तो इसने निवेशकों के पैसे को 29 गुना कर दिया है, क्योंकि इस अवधि में इस स्टॉक ने 2800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अगर किसी ने शक्ति पम्प के शेयरों में लॉकडाउन से पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 29 लाख रुपये में बदल जाते. इसी तरह अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में पैसे लगाए होते तो उसके एक लाख 5.5 लाख रुपये में बदल जाते.
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)













