
शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, BSE सेंसेक्स 514 अंक टूटा
AajTak
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 514 अंक टूटकर 48,988.18 तक पहुंच गया. मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, जबकि बैंक और वित्तीय शेयर भी कमजोर दिख रहे हैं.
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से ही जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 436 अंक टूटकर 49,066.45 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 514 अंक टूटकर 48,988.18 तक पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 153 अंक टूटकर 14,789.70 पर खुला. थोड़ी ही देर में निफ्टी 171 अंक टूटकर 14,771.40 पर पहुंच गया. मेटल इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, जबकि बैंक और वित्तीय शेयर भी कमजोर दिख रहे हैं.More Related News













