
शेफाली जारीवाला की मौत से पहले आखिर हुआ क्या था? जानें- आखिरी 24 घंटे की पूरी कहानी
AajTak
शेफाली जरीवाला के निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोरकर रख दिया. एक्ट्रेस की अचानक मौत किस कारण से हुई, ये हर कोई जानना चाहता है. अब उनकी मौत से जुड़ी जांच सामने आई है. एक्ट्रेस की मौत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी मिली है.
शेफाली जरीवाला बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं. मगर 28 जून को उनका अचानक निधन हो गया. बताया जा रहा था एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. शनिवार को उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने उनका अंतिम संस्कार किया. हालांकि मुंबई पुलिस इसी बीच उनकी मौत का असली कारण ढूंढने की कोशिश कर रही थी. अब एक्ट्रेस की मौत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने आई है.
कब और कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत
27 जून के दिन शेफाली जरीवाला ने अपने घर सत्यनारायण की पूजा रखी थी, जिसके लिए उन्होंने उपवास भी रखा था. उपवास के बावजूद, एक्ट्रेस ने अपनी एंटी एजिंग दवाइयों और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का भी एक डोज लिया. ओपन सोर्स जानकारी के मुताबिक, ग्लूटाथियोन एक एंटीऑक्सीडेंट एमिनो एसिड है जो लीवर की परेशानी को खत्म करने और स्किन के रंग को निखारने में मदद करता है. यह बॉडी में मुक्त कणों से भी छुटकारा दिलाता है.
लेकिन ये इंजेक्शन्स सेफ तभी होते हैं अगर इसे एक स्पेशलिस्ट मेडिकल प्रोफेशन की देख-रेख में दिया जाए. अगर इन्हें गलत तरीके से लगाया जाए तो इससे खास एलर्जी हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दवाइयों के अलावा शेफाली मल्टीविटामिन्स भी ले रही थीं और स्किन को निखारने के लिए कोलेजन का इस्तेमाल कर रही थीं.
27 जून की रात करीब 10.30 बजे वो बेहोश हुईं. इस दौरान उनकी बॉडी कांप रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस को अंधेरी पश्चिम के बेलेव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनके परिवार को सलाह दी कि वो उन्हें विले पार्ले के कूपर हॉस्पिटल में ले जाएं. अंबोली पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी रात 11:15-11:30 बजे दी गई. पुलिस की एक टीम कूपर हॉस्पिटल 11:45 पर पहुंच गई थी.
डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम













