
शाहरुख खान को करनी पड़ी इस मशहूर शायर से गुजारिश, तब बना 'जिंदा बंदा' गाना
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का गाना 'जिंदा बंदा' काफी बड़ा हिट साबित हुआ था. इस गाने में मशहूर उर्दू शायर वसीम बरेलवी का शेर भी शामिल है. हाल ही में उन्होंने बताया है कि वो पहले अपने शेर मेकर्स को इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दे रहे थे. लेकिन तभी शाहरुख की रिक्वेस्ट पर वो मान गए थे.
साल 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. ये पहला मौका था जब सुपरस्टार साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ काम कर रहे थे. फिल्म का एक गाना 'जिंदा बंदा' भी कई मायनों में खास था. इस गाने में शाहरुख ने उर्दू भाषा के मशहूर शायर वसीम बरेलवी का एक शेर इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन्हें और उनकी टीम को शायर से खास मंजूरी लेनी पड़ी थी.
जब गाने में शेर इस्तेमाल करने के लिए शाहरुख ने ली थी मंजूरी
वसीम बरेलवी से जब एक्टर की फिल्म के मेकर्स अपने तरीके से बात कर रहे थे तब वो अपना शेर गाने में इस्तेमाल करने से मना कर रहे थे. लेकिन जब शाहरुख ने खुद उनसे बात की, तब वो तुरंत मान गए. हाल ही में लल्लनटॉप के इंटरव्यू के दौरान वसीम बरेलवी ने इस वाकया का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने शाहरुख की फिल्म के मेकर्स को किसी कारण से शेर इस्तेमाल करने से मना किया था.
वसीम बरेलवी ने बताया, 'जवान फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर ने मुझसे दो बार बात की. उन्होंने कहा कि हम आपका एक शेर उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदी हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है अपने एक गाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. वो उसमें थोड़े बदलाव करना चाहते थे. मैंने कहा कि मियां शेर बदला नहीं जाता है.'
'अगर शेर खास फिल्म के लिए लिखा जाएगा तो बात अलग होगी. फिर उनके डायरेक्टर का कॉल आया. मैंने उन्हें समझाया कि एक शेर को बदलना बड़ा मुश्किल होता है. अगर आप शब्द इधर-उधर कर देंगे तो वो बिल्कुल ऐसा हो जाएगा जैसे आप अपने बच्चे के हांथ-पांव काट रहे हैं. वो मेरी बात सुनकर चुप हो गए.'
शाहरुख के गाने में शेर देने के लिए नहीं थे शायर राजी, कैसे मानी बात?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










