
शाहरुख खान की 'किंग' में दो और नए स्टार्स की एंट्री, सुहाना खान संग शुरू की शूटिंग
AajTak
शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर एक्शन से भरपूर फिल्म 'किंग' में साथ आ रहे हैं. अब जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस फिल्म में राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला की भी एंट्री हो गई हैं.
शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर एक्शन से भरपूर फिल्म 'किंग' में साथ आ रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकारों को शामिल किया है. अब जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस फिल्म में राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला की भी एंट्री हो गई हैं.
बता दें कि एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई कलाकार हैं. राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला भी जुड़ने वाले हैं.
राघव जुयाल की किंग में हुए एंट्री गौरतलब है कि राघव जुयाल को फिल्मों और रियलिटी शोज में डांस और कॉमेडी के लिए काफी पसंद किया जाता है. लेकिन उन्होंने फिल्म 'किल' में जो विलेन का रोल निभाया, वह फैंस के दिलों में घर कर गया है. पिंकविला से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राघव जुयाल किंग में अहम रोल निभाने के लिए शामिल हुए हैं. बता दें कि राघव जुयाल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म - 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सौरभ शुक्ला भी हुए शामिल वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राघव जुयाल के अलावा दिग्गज एक्टर सौरभ शुक्ला भी किंग की कास्ट में शामिल हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो सौरभ शुक्ला ने शाहरुख और सुहाना के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में सुहाना के जन्मदिन पर सौरभ शुक्ला ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें लिखा था 'शाहरुख खान के साथ बहुत साल के बाद और छोटी प्रिंसेस के साथ पहली बार काम कर रहा हूं.
2026 में रिलीज होगी फिल्म! पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख खान के फैंस को अब फिल्म 'किंग' का काफी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट करेंगे. शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'पठान' में भी साथ काम किया था. उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं शाहरुख खान ने फिल्म 'किंग' को लेकर कहा था कि 'यह एक्शन ड्रामा फिल्म है और यह काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है. मैं कई सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था. फिल्म 2026 के एंड तक रिलीज हो सकती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










