
शाहरुख की जगह रणवीर सिंह इस वजह से बने 'डॉन', फरहान अख्तर ने शेयर किया तीसरी फिल्म का बड़ा हिंट
AajTak
अगर आप ध्यान से सोचें तो देखेंगे कि अमिताभ बच्चन वाली 'डॉन' से लेकर, शाहरुख स्टारर 'डॉन 2' तक कहानी शुरू ही इसी फैक्ट से होती है कि लीड किरदार एक माफिया डॉन है. मगर उसके डॉन बनने की जर्नी यानी किरदार की ऑरिजिन स्टोरी मिसिंग है.
सुपरस्टार शाहरुख खान से पिछले एक दशक में जो एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा गया है, वो ये है कि ''डॉन 3' कब आ रही है?'. लेकिन इसी साल जब डायरेक्टर फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को लीड में लेकर 'डॉन 3' अनाउंस की तो जनता थोड़ी नाराज नजर आई.
फरहान अख्तर ने शाहरुख को लीड रोल में लेकर, 2006 में अमिताभ बच्चन स्टारर आइकॉनिक फिल्म 'डॉन' (1978) का रीमेक बनाया और 2011 में इसका सीक्वल भी लेकर आए. शाहरुख ने 'डॉन 2' में जिस स्वैग के साथ डॉन का रोल किया वो आज भी याद किया जाता है. और इसीलिए 'डॉन 3' में शाहरुख का नाम न होने से बॉलीवुड फैन्स थोड़े से हर्ट भी हो गए. लेकिन अब फरहान ने बताया है कि उन्होंने शाहरुख को रणवीर से रिप्लेस क्यों किया.
क्यों आया नया 'डॉन'? फेय डिसूजा के साथ एक इंटरव्यू में फरहान ने बताया कि उन्होंने 'डॉन 3' का काम शाहरुख को दिमाग में रखकर ही शुरू किया था. उन्होंने कहा, 'लेकिन पता नहीं क्यों हम वो सही दिशा नहीं खोज पा रहे थे, जहां हमें कहानी को लेकर जाना है. हमने एक कॉमन पॉइंट नहीं मिल रहा था- इसलिए ये (शाहरुख के साथ अगला पार्ट) नहीं हो पाया.'
'डॉन 3' की कहानी का हिंट फरहान ने आगे 'डॉन 3' की कहानी का बड़ा हिंट देते हुए बताया कि कहानी में रणवीर सिंह की एंट्री कैसे हुई. और उनकी इस फिल्म की कहानी में क्या दिलचस्प होने वाला है. फरहान ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि मैं फिल्म के साथ जो करना चाहता हूं, उसे लेकर थोड़ा पीछे चलते हैं. इस दिशा में ज्यादा जाते हैं कि 'डॉन को, डॉन क्या चीज बनाती है?' टाइप कहानी बनाई जाए. और तब मैंने आगे लिखना शुरू किया. फिर इस कहानी ने अपने आप में एक अलग लाइफ ले ली, जिसे एक यंग एक्टर को लिए जाने की जरूरत थी. रणवीर (सिंह) इस आईडिया के साथ आगे बढ़ने के लिए एकदम सही आदमी लगे.'
अगर आप ध्यान से सोचें तो देखेंगे कि अमिताभ बच्चन वाली 'डॉन' से लेकर, शाहरुख स्टारर 'डॉन 2' तक कहानी शुरू ही इसी फैक्ट से होती है कि लीड किरदार एक माफिया डॉन है. मगर उसके डॉन बनने की जर्नी यानी किरदार की ऑरिजिन स्टोरी मिसिंग है.
इस तरह देखें तो फरहान की नई फिल्म 'डॉन 3' पिछली फिल्मों के सीक्वल से ज्यादा, एक प्रीक्वल की तरह काम करेगी. इसमें कहानी के हीरो की ऑरिजिन स्टोरी डेवलप होती नजर आएगी. अगर ऐसा होता है तो यकीनन पर्दे पर ये देखने लायक बहुत दिलचस्प कहानी होगी कि जिस लीड किरदार का ऑरा ऑलमोस्ट 50 साल से दर्शकों के बीच बरक़रार है, उसे वो ऑरा मिला कैसे!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










