
शहबाज के लिए 'बिग बॉस' देखती हैं शहनाज, भाई के बिहेवियर का बताया सच
AajTak
शहबाज बदेशा की बहन शहनाज गिल का कहना है कि उनके वाला बिग बॉस सीजन 13 अभी तक का सबसे बेस्ट सीजन रहा है. वो अब बिग बॉस सिर्फ अपने भाई शहबाज को देखने के लिए देखती हैं.
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' लवर्स के बीच अक्सर ये बहस छिड़ी रहती है कि आखिर कौनसा सीजन अभी तक का बेस्ट है? ज्यादातर लोगों का मानना यही होता है कि सीजन 13 बेस्ट है. क्योंकि उसमें दिखाई गई लड़ाई, ड्रामा, दोस्ती और सलमान की होस्टिंग सबसे दमदार रही. अब सीजन 13 का हिस्सा रहीं शहनाज गिल ने भी कहा है कि उनका सीजन ही बेस्ट है.
'बिग बॉस 19' को लेकर क्या बोलीं शहनाज गिल?
शहनाज गिल, जिनके भाई इन दिनों बिग 'बॉस सीजन 19' का हिस्सा हैं, उन्होंने माना है कि उनका सीजन 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बेस्ट सीजन है. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि वो अब 'बिग बॉस' सिर्फ अपने भाई शहबाज बदेशा की खातिर देखती हैं. जूम संग बातचीत में शहनाज ने कहा, 'हमारा सीजन बेस्ट था, क्योंकि उसमें सभी लोग रियल थे. एक भी बंदा फेक नहीं था. सभी के इमोशन्स भी असली थे. मतलब आज भी अगर दुश्मनी है, तो वो अभी तक चल रही है.'
'ये सीजन मैं शहबाज के लिए फॉलो करती हूं. लेकिन मैं सच बोलती हूं कि मैं पूरा शो आगे-आगे करके सिर्फ शहबाज को देखती हूं. एक होता है किसी को लाइव देखना. एक होता है, आगे-आगे करके देखते रहना. मैं अब या तो अमाल को देखती हूं, या शहबाज. क्योंकि इन दोनों की दोस्ती मुझे अच्छी लगती है. पूरा एपिसोड क्यों देखना?'
भाई शहबाज की जर्नी पर क्या बोलीं शहनाज?
शहनाज ने आगे शहबाज बदेशा की 'बिग बॉस' जर्नी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने शहबाज को खुलकर सपोर्ट नहीं किया. बल्कि वो उनकी एंट्री से निराश नजर आए. एक्ट्रेस ने कहा, 'यार मैं सच्ची बोलूं तो वो जैसा है ना, वैसा ही शो में दिख रहा है. जैसे ही वो बेचारा घर के अंदर घुसा है, उसको कोई बर्दाश्त नहीं कर पाया. बाहर के लोग भी अगर देखा जाए, तो उसकी तुलना मेरे साथ कर रहे हैं.'













