
वेदा-स्त्री 2 से 'खेल खेल में' की होगी टक्कर, इमोशनल हुए फरदीन खान, 14 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी
AajTak
फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो खेल खेल में फिल्म की कास्ट संग प्रमोशन करते और मस्ती करते दिखे. इसके साथ कैप्शन में एक्टर ने अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा- मैं आप सभी के साथ 'खेल खेल में' का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं!
बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरदीन खान ने 14 साल बाद संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज से वापसी की थी. एक्टर अब फिल्म इंडस्ट्री में फिर से एक्टिव हो चुके हैं. फरदीन की अब 'खेल खेल में' मल्टी-स्टारर फिल्म आने वाली है. इसमें वो अक्षय कुमार के साथ हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी हुआ. फिल्म कास्ट और क्रू के साथ एक वीडियो शेयर किया और अपना फीलिंग्स शेयर की.
इमोशनल हुए फरदीन
फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो खेल खेल में फिल्म की कास्ट संग प्रमोशन करते और मस्ती करते दिखे. इसके साथ कैप्शन में एक्टर ने अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा- मैं आप सभी के साथ 'खेल खेल में' का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं! ये पल मेरे लिए बहुत ही इमोशनल है क्योंकि ये 14 सालों में मेरी पहली थियेट्रिकल रिलीज है. बड़े पर्दे पर वापसी करना पुरानी यादों, उत्साह और कृतज्ञता से भरा एक सफर रहा है.
14 साल बाद उसी डायरेक्टर के साथ किया काम
फरदीन ने बताया कि उनकी कमबैक से पहले की आखिरी रिलीज 'दूल्हा मिल गया' को भी खेल खेल में के डायरेक्टर ने ही बनाया था. वो बोले- मुदस्सर अजीज उर्फ MA के साथ इस फिल्म पर काम करना अलग एक्सपीरियंस रहा है, 'दूल्हा मिल गया' फिल्म की बहुत सारी यादें ताजा हो गईं, जो किस्मत से मेरी आखिरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भी थी. एमए के विजन और डेडिकेशन ने इस प्रोजेक्ट को हम सभी के लिए खास बना दिया है. और मैं इसका हिस्सा बनकर खासतौर से भाग्यशाली महसूस करता हूं.
फैंस का किया शुक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











