
विश्वनाथन आनंद से 'चीटिंग' से चेस में जीते Zerodha के फाउंडर! सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
AajTak
Zerodha के को-फाउंडर और CEO निखिल कामथ की जीत से लोग हैरान रह गए थे, क्योंकि शतरंज की दुनिया में उनका नाम भी कोई नहीं जानता था और उन्होंने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को हरा दिया.
Zerodha के को-फाउंडर और CEO निखिल कामथ ने एक इवेंट में शतरंज के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को हराकर सबको हैरान कर दिया. लेकिन जब उन्होंने खुद यह स्वीकार किया कि उन्होंने 'चीटिंग' से यह जीत हासिल की है, तो सोशल मीडिया पर लोग उनको जमकर ट्रोल करने लगे. कामथ की जीत से लोग हैरान रह गए थे, क्योंकि शतरंज की दुनिया में उनका नाम भी कोई नहीं जानता था और उन्होंने ग्रैंडमास्टर आनंद को हरा दिया था. यह एक चैरिटी इवेंट था, जिसके द्वारा देश में कोविड राहत के लिए फंड जुटाया जा रहा था.More Related News













