
विवादों में 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ', स्क्रिप्टेड होने का दावा, खाना बनाने का ढोंग करते हैं सेलेब्स?
AajTak
दावा है 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' स्क्रिप्टेड है. शो में कंटेस्टेंट्स खुद खाना नहीं बनाते हैं, बल्कि उन्हें बना बनाया खाना दिया जाता है. फेक कुकिंग रूमर्स पर कंटेस्टेंट फैसल शेख ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट भी किया है. चर्चा में रहने के बावजूद शो को टीआरपी कम मिल रही है. जानते हैं शो से जुड़े विवाद.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का आगाज ग्रैंड था. अभी भी शो को इंटरनेट पर काफी हाईप मिल रहा है. आए दिन शो किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है. बावजूद इसके सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को टीआरपी नहीं मिल रही है. उम्मीद के मुताबिक, शो को ऑडियंस का रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कुकिंग शो फिनाले के करीब है. लेकिन कंट्रोवर्सी शो का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. जानते हैं शो से जुड़े बड़े विवाद...
क्या शो में होती है फेक कुकिंग?
दावा है कि शो स्क्रिप्टेड है. शो में कंटेस्टेंट्स खुद खाना नहीं बनाते हैं, बल्कि उन्हें बना बनाया खाना दिया जाता है. फेक कुकिंग रूमर्स पर कंटेस्टेंट फैसल शेख ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट भी किया है. उनका कहना है- सुनने में आ रहा है कि हम लोग रियल कंटेंट नहीं दे रहे हैं यहां पर. पीछे से खाना आ जाता है. ये सब कहना लोगों की सोच है. ऐसा लोग सोच सकते हैं क्योंकि सेलेब्स से ज्यादा उम्मीद नहीं की जाती है खाने को लेकर. लेकिन ये जो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ है वो काफी बढिया और फन शो है. इसके साथ हम रियल में खुद से खाना बनाते हैं.
दीपिका ने बीच में छोड़ा शो दीपिका कक्कड़ ने इस शो से टीवी पर कमबैक किया था. लेकिन बीच में उन्हें शो छोड़ना पड़ा. हाथ में दर्द उठने की वजह से दीपिका ने शो क्विट किया. लेकिन शो छोड़ने के कुछ दिनों बाद दीपिका बिना बेल्ट लगाए घूमते दिखीं. जिसे देख लोगों का अंदाजा है एक्ट्रेस ने झूठ बोलकर कुकिंग शो छोड़ा. दीपिका को शो में रोने धोने पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ पर हो रहा मेलोड्रामा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हर कंटेस्टेंट बस रोता ही रहता है. लोगों का कहना है शो को 'सेलेब्रिटी टीयर शेफ' बुलाओ. दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली को हर एपिसोड में किसी ना किसी बात पर रोते देखा गया. हारने पर वे रोती हैं, जीतने पर भी रोती हैं. कभी रोने की वजह नहीं मिलती तो अर्चना बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप को लेकर शो में रोने लगती हैं. इतना सारा इमोशनल ड्रामा लोगों से देखा नहीं जा रहा है. शायद यही वजह है ऑडियंस को शो की सच्चाई पर शक है.
फराह खान के बयान पर विवाद शो में फराह ने कहा था कि सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है. बस फिर क्या था लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवा दी. छपरी कमेंट लोगों को नागवार गुजरा. हालांकि फैंस का मानना है फराह ने मस्ती में ये बयान दिया. हालांकि उनके बयान ने कुकिंग शो को लाइमलाइट में जरूर ला दिया. वो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो की होस्ट हैं.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











