
लौट रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो', इस दिन से दोगुना होगा हंसी का डोज
AajTak
कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' से ऑडियंस को हंसाते आए हैं. लेकिन बीच में उनके शो ने एक लंबा ब्रेक ले लिया था. अब करीब छह महीने के बाद, उनके शो का नया सीजन आ रहा है जिसका अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हुआ है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से ऑडियंस को हंसाते आए हैं. उनका 'कपिल शर्मा शो' हर घर में सुपरहिट हुआ. फिर इस शो ने अपना सफर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू किया. उनका शो 2 सीजन तक काफी अच्छा चला. लेकिन फिर थोड़े समय के लिए मेकर्स ने ब्रेक लिया. अब करीब 6 महीनों के इंतजार के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन दस्तक देने वाला है.
नेटफ्लिक्स पर वापस आया 'कपिल शर्मा शो'
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शो का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया है, जिसमें कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर नजर आते हैं. सभी आपस में एक फोन कॉल करके नए सीजन में क्या-क्या नया कर सकते हैं, इसकी चर्चा करते हैं. टीजर की शुरुआत में कपिल सभी आर्टिस्ट्स को फोन मिलाकर शो में नए आइडियाज को लेकर बात करते हैं. सभी अपने फनी अंदाज में कॉमेडियन के साथ नए-नए आइडियाज शेयर भी करते हैं.
21 जून से आएगा 'द कपिल शर्मा शो'
कपिल को किसी का भी आइडिया समझ नहीं आता. मगर वीडियो के अंत में वो खुद ऑडियंस की तरफ देखकर उनसे एक अनोखी बात कहते हैं. कपिल कहते हैं कि हर शनिवार यानी फनीवार वो अपनी ऑडियंस को अपना कुछ मजेदार, अलग हटके टैलेंट दुनिया के सामने दिखाने का मौका देंगे. वो उनके शो पर जाकर अपना अनोखा टैलेंट दुनिका को दिखा सकते हैं. कपिल शर्मा के शो का नया सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
नहीं रहे कपिल शर्मा के दास दादा













