
लोगों के तानों की वजह से सोशल मीडिया से बना ली दूरी - अर्चना पूरन सिंह
AajTak
पिछले साल अर्चना ने फ्रंट लाइन पर आकर चैरिटी में हिस्सा लिया. उन्होंने कई डेली वर्कर्स की मदद भी की. अर्चना कहती हैं, ' इस बार भी काम जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर अपील नहीं कर रही. अब तो फोन पर सारा अरेंजमेंट करती हूं.'
द कपिल शर्मा शो के बंद होने के बाद इसकी जज अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार को वक्त दे रही हैं. अर्चना के दोनों बेटे न्यूयॉर्क से वापस आए हैं, और लंबे समय बाद पूरी फैमिली एक साथ है. अर्चना अपने बच्चों और पति संग क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अर्चना ने इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली है. वजह पूछने पर अर्चना कहती हैं, 'पिछले साल के लॉकडाउन में मैं जितनी ऐक्टिव थी, इस साल इससे उतनी ही नाराज हूं. लोगों के ताने और अजीबो-गरीब कॉमेंट्स मुझे निराश करते हैं. अब तो केवल सोशल मैसेज के लिए ही पोस्ट करती हूं. हालांकि उसके लिए ट्रोल हो जाती हूं लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.' चैरिटी के लिए बनाते हैं दबावMore Related News













