
लॉ की पढ़ाई छोड़ 'बींदणी' बनीं गौरी, आकाश जग्गा संग बनी जोड़ी, टीवी की दुनिया में चलेगा जादू?
AajTak
12 अगस्त से 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी', सन नियो टीवी चैनल पर शुरू हो गया है. इस बीच आजतक ने घेवर का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर और कुंदन का किरदार निभा रहे आकाश जग्गा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. आइए बताएं दोनों ने अपने किरदारों, करियर और शो के बारे में क्या कहा.
टीवी पर एक नया शो कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है. इस शो का नाम है 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी'. ये कहानी है घेवर की, जो अपने हाथ में एक छोटा बच्चा लिये लंबी जिंदगी बिताने निकल पड़ी है. राजस्थान की घेवर के छोटे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, साथ ही उसके भाई का कर्ज भी है, जिसे उसे चुकाना होगा. इस बीच उसे बचाने के लिए आता है कुंदन, जो खुद प्यार में धोखा खाए हुए है, लेकिन औरतों की इज्जत पर आई आंच के खिलाफ लड़ता है. बड़ी हवेली का छोटा कुंवर, कुंदन, घेवर को अपनी बींदणी बना लेता है. मगर उसके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं है. कैसे हवेली और कुंदन के दिल में जगह बनाएगी बींदणी, यही शो में देखने वाली बात है.
12 अगस्त से 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी', सन नियो टीवी चैनल पर शुरू हो गया है. इस बीच आजतक ने घेवर का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस गौरी शेलगांवकर और कुंदन का किरदार निभा रहे आकाश जग्गा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. आइए बताएं दोनों ने अपने किरदारों, करियर और शो के बारे में क्या कहा.
गौरी और आकाश, आपने प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी शो को क्यों चुना?
आकाश - मैंने 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' शो को इसलिए चुना, क्योंकि इससे मेरा जुड़ाव तुरंत हो गया था. ये संस्कृति से जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी इसमें कई अनजाने टर्न्स भी हैं, और इसकी कहानी में गहराई है. मुझे लगा कि ये कुछ फ्रेश करने का करने का मौका है, कुछ ऐसा जो बतौर एक्टर मुझे चैलेंज करता है, साथ ही मेरी जड़ों से जुड़ा हुआ भी है.
गौरी - बींदणी शो की जो कहानी है, राजस्थानी संस्कृति, बैकग्राउंड और प्रथाओं की जो बात वो शो करता है, मुझे लगता है कि वो बहुत प्रेरणादायक है. ऐसी कहानी इस प्रथा के बारे में इससे पहले कभी टेलीविजन पर नहीं आई और काफी एंटरटेनिंग तरीके से इस शो में दर्शाई गई है. इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, क्योंकि सभी किरदारों को बढ़िया तरीके से लिखा गया है.
अपने घेवर और कुंदन के किरदारों के बारे में बताइए.













