
लग्जरी गाड़ियां छोड़ Twinkle Khanna ने की ऑटो रिक्शा में सवारी, बेटी भी दिखीं साथ, लोगों ने लिए मजे
AajTak
ट्विंकल खन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्विंकल अपनी लिटिल प्रिंसेस नितारा संग ऑटो रिक्शा में बैठकर ट्रैवल करती दिख रही हैं. उनकी बेटी के हाथ में कुछ शॉपिंग बैग्स भी हैं.
बॉलीवुड सितारे यूं तो हमेशा ही अपनी लग्जरी गाड़ियों में ट्रैवल करते हैं. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपनी कीमती गाड़ियों को छोड़कर मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी एन्जॉय करते हुए भी नजर आते हैं. अक्षय कुमार की डार्लिंग वाइफ ट्विंकल खन्ना भी अपनी बेटी के साथ ऑटो रिक्शा में घूमती दिखीं.
ट्विंकल खन्ना ने की ऑटो की सवारी
ट्विंकल खन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्विंकल अपनी लिटिल प्रिंसेस नितारा संग ऑटो रिक्शा में बैठकर ट्रैवल करती दिख रही हैं. उनकी बेटी के हाथ में कुछ शॉपिंग बैग्स भी हैं.
ट्विंकल खन्ना और उनकी लाडली बेटी को ऑटो रिक्शा में सवारी करते देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. आखिर ये पल हर किसी के लिए खास था, क्योंकि ऐसा शायद ही पहले देखने को मिला होगा जब बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की डार्लिंग वाइफ और बेटी ने अपनी कीमती लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लुत्फ उठाया हो.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











