लखनऊ: अवैध तरीके से बिक रही शराब को बंद कराने गए पुलिसकर्मी से मारपीट, एक गिरफ्तार
AajTak
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में 15 अगस्त के दिन अवैध तरीके से बेची जा रही शराब के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस वाले से शराब कारोबारियों व अन्य लोगों ने मारपीट की.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में 15 अगस्त के दिन अवैध तरीके से बेची जा रही शराब के मामले में कार्रवाई करने पहुंचे पुलिस वाले से शराब का धंधा करने वाले व अन्य लोगों ने मारपीट की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.