
'रेड 2' पहुंची 100 करोड़ पार, 9 दिन में ही किया पहली 'रेड' से ज्यादा कलेक्शन, अक्षय के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे अजय
AajTak
अक्षय कुमार के पास 100 करोड़ कमाने वाली 16 फिल्में हैं. अब 'रेड 2' के साथ अजय देवगन उनके इस रिकॉर्ड के बहुत पास पहुंच गए हैं. 'रेड 2' ने मात्र 9 दिनों में पहली 'रेड' का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया है.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के साथ ही बता दिया था कि ये बड़ी कमाई करने वाली है. अपने पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में इस फिल्म ने लगभग 99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन जुटा लिया. इस दमदार कमाई के बाद अब फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी जोरदार तरीके से की है.
हफ्ते के बीच में ऑपरेशन सिंदूर के कारण जनता के बदले मूड का असर फिल्म की बुधवार की कमाई पर जरूर नजर आया था. मगर इसके बाद से फिल्म लगातार फिर अच्छी कमाई कर रही है. अब शुक्रवार को 'रेड 2' ने एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.
100 करोड़ पार पहुंची 'रेड 2' अजय की फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड परफॉर्म किया. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 9वें दिन अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. शुक्रवार की कमाई के साथ 'रेड 2' 100 करोड़ के पार पहुंच गई है और इसका टोटल कलेक्शन अब लगभग 104 करोड़ रुपये हो गया है.
2018 में रिलीज हुई पहली 'रेड' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया था. इस फिल्म के सीक्वल 'रेड 2' ने 9 दिनों में ही ऑरिजिनल फिल्म से ज्यादा कमाई कर ली है.
तगड़ी कमाई के लिए तैयार 'रेड 2' 'रेड 2' इस साल बॉलीवुड की चौथी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 'छावा', 'स्काईफोर्स' और 'सिकंदर' 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं. सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में अब अजय देवगन तीसरे नंबर पर आ गए हैं. 'रेड 2' से उनके खाते में ये लैंडमार्क पार करने वाली 15 फिल्में हो गई हैं. 100 करोड़ क्लब में जहां सलमान खान की 18 फिल्में हैं, वहीं अक्षय कुमार की 16.
'रेड 2' शनिवार-रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा जंप लेगी और दूसरे वीकेंड के बाद इसका कलेक्शन लगभग 120 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच सकता है. जून की शुरुआत में रिलीज होने के लिए शिड्यूल 'हाउसफुल 5' से पहले इसके सामने कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं आने वाली. ऐसे में अनुमान है कि अजय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन करने वाली है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









