
रूही के लिए राजकुमार ने संभाला काउंटर, टिकट बेचते हुए तस्वीरें वायरल
AajTak
एक्टर फिल्म टिकट बेंचने वाले बन गए हैं. वे थिएटर में लोगों को टिकट बेचते दिख रहे हैं. अब एक बार के लिए ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन राजकुमार ने ऐसा ही किया है.
फिल्म प्रमोशन के लिए सेलेब्स क्या कुछ नहीं करते हैं. अलग-अलग इवेंट में जाने से लेकर सोशल मीडिया पर हैथटैग ट्रेंड करने तक, हर वो प्रयास रहता है जिससे दर्शक फिल्म देखने जरूर जाएं. अब एक्टर राजकुमार राव ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन एकदम लीक से हटकर. राजकुमार की नई फिल्म रूही थिएटर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी आते दिख रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म को प्रमोट करने का राजकुमार ने नायाब अंदाज निकाला है.More Related News













