
रूस में भारत के दो बैंकों की मौजूदगी, SBI ने रोका कारोबार!
AajTak
Commercial Indo Bank LLC: यह एसबीआई और केनरा बैंक का ज्वाइंट वेंचर है जो रूस में ऑपरेट करता है. हालांकि, रूस में किसी भी भारतीय बैंक की कोई सब्सडियरी या कोई शाखा नहीं है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. कई पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस में भारत के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और मिड-साइज पब्लिक सेक्टर बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) का ज्वाइंट वेंचर है. यह भारतीय ओरिजिन का एक मात्र बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन है, जो रूस में एक्टिव है. हालांकि, वॉर जोन में भारतीय बैंकों की कोई सब्सिडियरी, ब्रांच या रिप्रजेंटिव नहीं है.
More Related News













