
रूस के साथ बिजनेस जारी रखने की राह में ये रोड़ा, थोड़ी और देरी होने पर भारत को होगा फायदा!
AajTak
भारत रुपये में रूस के साथ बिजनेस जारी रखने की कोशिशों में लगा है. हालांकि, अभी तक एक्सचेंज रेट तय नहीं हो सका है. सेंट्रल बैंकों को यह काम पूरा करना है लेकिन सरकार के साथ विचार-विमर्श के बिना ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाएगा.
Indo-Russia Trade: रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद भारत अपने पुराने सहयोगी के साथ कारोबार जारी रखने को लेकर रास्ता निकालने में लगा है. दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार (India-Russia Trade) के लिए रुपये और रूबल (Russian Ruble) के बीच एक्सचेंज रेट (India-Ruble Exchange Rate) का निर्धारण अहम है. दोनों देशों के केंद्रीय बैंक अपनी-अपनी सरकारों के साथ विचार-विमर्श के बाद एक्सचेंज रेट तय करने का काम करेंगे. हालांकि. इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा वैल्यूएशन का है.
More Related News













