
रीमेक भी दमदार, आमिर भी असरदार... 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी से साबित हुई ये 5 चीजें
AajTak
सितारे जमीन पर' सिर्फ कमाई के मामले में ही कामयाब नहीं है, बल्कि इस फिल्म की कामयाबी फिल्म बिजनेस की बहुत सारे ऐसे अनकहे नियमों का भी जवाब है जो पिछले कुछ सालों में बनने लगे थे. आइए बताते हैं कैसे...
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. रिलीज से पहले इस फिल्म के ट्रेलर को जनता से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन फिर भी 'सितारे जमीन पर' जिस तरह की फिल्म है, इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली फिल्म नहीं माना जा रहा था.
'सितारे जमीन पर' को थिएटर्स में रिलीज हुए अब तीन दिन हो चुके हैं और पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो आंकड़े जुटाए हैं, उनसे ट्रेड एक्सपर्ट्स भी सरप्राइज हो गए हैं. 10 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन करने वाली ये फिल्म, अगले दो दिनों में आमिर के करियर में सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. शुक्रवार से संडे तक आते-आते इस फिल्म की कमाई ऑलमोस्ट तीन गुना बढ़ गई.
पहले दिन के बाद 'सितारे जमीन पर' का सफर जिस तरह आगे बढ़ा है, कई सालों तक एक किस्से की शक्ल में सुनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के हिसाब से 80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वीकेंड में ही 57 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और सुपरहिट कहलाने के लिए तैयार है. मगर 'सितारे जमीन पर' सिर्फ कमाई के मामले में ही कामयाब नहीं है, बल्कि इस फिल्म की कामयाबी फिल्म बिजनेस की बहुत सारे ऐसे अनकहे नियमों का भी जवाब है जो पिछले कुछ सालों में बनने लगे थे. आइए बताते हैं कैसे...
1. रीमेक्स भी चल सकते हैं लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड में करीब 20 से ज्यादा ऐसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं जो रीमेक थीं. इनमें साउथ से लेकर, हॉलीवुड तक के रीमेक शामिल हैं. फ्लॉप रीमेक्स में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे', सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की 'विक्रम वेदा' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' जैसी फिल्में शामिल हैं. खुद आमिर की ही पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ऑस्कर जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक थी और ये बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
इन फिल्मों के फ्लॉप होने से ये परसेप्शन बना कि अब रीमेक फिल्में नहीं चलेंगी. इसीलिए जब स्पेनिश फिल्म 'कैम्पियोनीज' से रीमेक होकर 'सितारे जमीन पर' बनी तो कई बार कहा गया कि ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. मगर कहानी के दूसरे पहलू पर लोगों का ध्यान नहीं गया. बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से जो रीमेक बने उनमें से अधिकतर खराब रीमेक के उदाहरण भी माने जा सकते हैं. ऊपर से रीमेक ऐसी फिल्मों के बने जो ओटीटी या दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर खूब देखी गईं. पहले इस तरह के रीमेक इसलिए चल जाते थे क्योंकि लोग ऑरिजिनल फिल्म तक नहीं पहुंच पाते थे.
'सितारे जमीन पर' जिस फिल्म का रीमेक है वो खुद या उसका हॉलीवुड रीमेक 'चैम्पियंस', हिंदी दर्शकों में बहुत पॉपुलर नहीं रहे. ऊपर से आमिर की फिल्म में कहानी को जिस तरह इंडियन बनाया गया, वो जनता को पसंद आया. इस फिल्म की कामयाबी ये साबित करती है कि रीमेक अभी भी कामयाब हो सकते हैं, बशर्ते ऑरिजिनल फिल्म हिंदी दर्शकों तक ना पहुंची हो और रीमेक में कहानी को नए तरीके से ट्रीट किया गया हो.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












