
रिलायंस से अलग होगी मुकेश अंबानी की ये कंपनी, डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय
AajTak
शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि के बाद उनके डीमैट में जियो फाइनेंशियल के स्टॉक मिल जाएंगे. डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ((RSIL) का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) हो जाएगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी सहयोगी फर्म रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) को अलग कर नई कंपनी बनाने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की गई है. रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डीमर्जर के बाद कंपनी का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) हो जाएगा. इसके अलावा, 20 जुलाई को समूह कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों का निर्धारण करेगा जो रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नए इक्विटी शेयर प्राप्त करने के हकदार हैं.
कौन करेगा नेतृत्व?
इस साल मार्च में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा था कि वह अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RISL) का डीमर्जर करने की योजना बना रही है. रिलांयस ने बताया कि हितेश कुमार सेठी एमडी और सीईओ के रूप में नई यूनिट की कमान सभालेंगे.
कंपनी की नेटवर्थ
अनुमान है कि कंपनी की मुख्य कुल संपत्ति लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग 1,10,000 करोड़ रुपये मूल्य के रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. शेष राशि रियल नेटवर्थ के रूप में है. इसकी तुलना में, बजाज फाइनेंस, जो वर्तमान में सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी है. उसकी कुल संपत्ति लगभग 44,000 करोड़ रुपये है.
शेयरधारकों को मिलेंगे स्टॉक













