
रियलिटी शो के 'किंग', तगड़ा फैनडम, बिग बॉस में क्यों फ्लॉप हुए बसीर अली, कहां हुई चूक?
AajTak
बिग बॉस 19 के एक स्ट्रॉन्ग प्लेयर माने जाने वाले बसीर अली शो से बाहर हो चुके हैं. उनके एलिमिनेशन ने हर किसी को हैरान किया है, क्योंकि कई लोगों को लगता था कि वो टॉप 5 में रहेंगे. मगर बसीर से कहां गलती हुई? आइए जानते हैं...
बिग बॉस 19 से अब तक कई लोग बाहर हो चुके हैं. लेकिन इस हफ्ते बसीर अली के एविक्शन ने हर किसी के होश उड़ा दिए. बिग बॉस फैंस बसीर को टॉप 5 में देख रहे थे. ऐसे में आधे शो से उनके बाहर होने से लोगों को तगड़ा झटका लगा है. कईयों को बसीर का एविक्शन अनफेयर लग रहा है. X पर बसीर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके फैंस उन्हें शो में वापस लाने की डिमांड कर रहे हैं.
मगर सवाल ये है कि अगर बसीर वाकई में इतने स्ट्रॉन्ग थे और फैंस का उनको इतना सपोर्ट मिल रहा था तो फिर वो शो से इतनी जल्दी बाहर क्यों हो गए? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आइए जानते हैं कि आखिर बसीर से कहां चूक हुई?
बसीर पर भारी पड़े दोस्ती के रिश्ते
बसीर बिग बॉस 19 के एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें रियलिटी शो का सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस है. वो इससे पहले रोडीज कर चुके हैं. स्प्लिट्सविला एक्स के विनर भी रह चुके हैं. उन्हें पता है कि रियलिटी शो में किस तरह कंटेंट देना है. मगर गेम को लेकर अच्छी समझ होने के बावजूद बसीर गेम में कमजोर पड़ते दिखे.
दरअसल, बसीर घर में बनाए रिश्तों में इतना उलझकर रह गए कि वो अपने गेम से ज्यादा अपने दोस्तों पर फोकस करने लगे. बसीर के गेम में कमजोर पड़ने की एक वजह अमाल मलिक संग उनकी दोस्ती भी है. अमाल संग दोस्ती निभाने के चक्कर में बसीर अपने गेम से पूरी तरह भटकते नजर आए. बसीर ने खुद के मुद्दे उठाने की बंद कर दिए थे, बल्कि वो खुद से ज्यादा अमाल के लिए लड़ाई करते दिखते थे.
कई दफा तो अमाल की लड़ाई में जबरदस्ती बीच में घुसकर बसीर ने अपने दोस्त का बचाव करने की भी कोशिश की. अमाल को लोगों के सामने सही साबित करने में बसीर इतना बिजी हो गए कि वो खुद को ही भूल गए.













