
'रिटेल' में वर्चस्व की जंग, अब सुप्रीम कोर्ट में ही होगा Future-Amazon लड़ाई का अंत!
AajTak
फ्यूचर ग्रुप और अमेजन के बीच चल रही इस लड़ाई को देश के रिटेल सेक्टर पर वर्चस्व के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस सेक्टर में मुख्य मुकाबला अमेजन और रिलायंस के बीच है. फ्यूचर रिटेल दोनों पक्षों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके पक्ष में ये फैसला जाएगा, उसका वर्चस्व रिटेल सेक्टर में मजबूत हो जाएगा.
फ्यूचर ग्रुप (Future Group) और अमेजन (Amazon) के बीच अदालत के बाहर बातचीत से विवाद का हल नहीं निकल पाया है. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट को ही इस मामले में अपना फैसला देना पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च से पहले दो पक्षों को अदालत के बाहर बातचीत से विवाद को सुलझाने का मौका दिया था.
दरअसल, फ्यूचर ग्रुप और अमेजन के बीच चल रही इस लड़ाई को देश के रिटेल सेक्टर पर वर्चस्व के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस सेक्टर में मुख्य मुकाबला अमेजन और रिलायंस के बीच है. फ्यूचर रिटेल दोनों पक्षों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके पक्ष में ये फैसला जाएगा, उसका वर्चस्व रिटेल सेक्टर में मजबूत हो जाएगा.
Future-Amazon talks: बता दें, दोनों पक्षों को 15 मार्च तक वक्त दिया गया था, मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि अदालत के बाहर बातचीत असफल रही. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान साफ कर दिया था कि अगर बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकलता है तो फिर अदालत न्यायिक रूप से इसपर फैसला सुनाएगी.
फ्यूचर स्टोर्स ट्रांसफर किए जाने का मामला
वहीं ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट के सामने फ्चूयर रिटेल (Future Retail) के स्टोर्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को ट्रांसफर किए जाने का मामला भी उठाया. अमेजन की तरफ से सीनियर वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि फ्यूचर रिटेल के स्टोर्स रिलायंस को ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जो नियम के खिलाफ है.
अमेजन के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि इस मामले में अंतरिम आदेश दिया जाए, ताकि जब तक विवाद का हल न हो, तब तक रिलायंस को फ्यूचर रिटेल की असेट्स ट्रांसफर न हों. कोर्ट ने इस मामले में अंतरिम राहत के लिए अमेजन को आवेदन देने के लिए अनुमति दे दी है. अब कल यानी 16 मार्च को इस मामले में फिर सुनवाई होगी.













