
'राष्ट्रपति की रेस छोड़ दें, नहीं तो...', बाइडेन के सबसे बड़े समर्थक फिल्म स्टार ने की अपील
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 81 साल के हैं और दूसरी बार राष्ट्रपति पद की रेस में हैं. हालांकि, उनकी अगुवाई वाली पार्टी डेमोक्रेट के कई नेता उनकी उम्मीदवारी से नाखुश हैं. वे राष्ट्रपति से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने की अपील कर रहे हैं. अब बाइडेन के सबसे बड़े समर्थक फिल्म स्टार ने भी उनसे उम्मीदवारी किसी और नेता को सौंपने की अपील की.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदवारी पर अब उनके सबसे बड़े समर्थक फिल्म स्टार जॉर्ज क्लूनी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने बाइडेन से अपनी दावेदारी छोड़ने और राष्ट्रपति पद के लिए किसी और नेता को नामित करने की अपील की है. क्लूनी ने अपने एक लेख में कहा कि उन्हें बाइडेन पसंद हैं, लेकिन अगर उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर पार्टी कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में भी अपना नियंत्रण खो देगी.
फिल्म स्टार क्लूनी ने अपने लेख में लिखा, "यह सिर्फ मेरी राय नहीं है. यह हर सीनेटर और कांग्रेस सदस्य और गवर्नर की राय है जिनसे मैंने निजी तौर पर बात की है." क्लूनी के बयान को इस तरह नहीं देखा जा सकता कि वह बाइडेन के विरोधी हो सकते हैं, जहां उन्होंने पिछले महीने ही राष्ट्रपति के लिए 30 मिलियन डॉलर के हॉलिवुड फंडरेजर की मेजबानी की थी.
यह भी पढ़ें: 'भारत अवसरवादी...', रूस से न्यूक्लियर प्लांट और हथियारों से जुड़ी डील पर अमेरिका में ऐसी चर्चा
डेमोक्रेट को अपना उम्मीदवार बदलने की सलाह
क्लूनी ने तर्क दिया कि पार्टी को अगले महीने अपने सम्मेलन में राष्ट्रपति पद के लिए एक नया उम्मीदवार चुनना चाहिए. क्लूनी ने अपने लेख में जो बाइडेन की उम्र पर बात की, जो अब 81 साल के हैं. मसलन, उनका कहना था कि पिछले साल की तुलना में उन्होंने बाइडेन में कई फर्क देखे हैं, खासतौर पर लॉस एंजिल्स के एक कार्यक्रम में, जहां बाइडेन के बारे में कहा जाता है कि वह थके हुए लग रहे थे.
बाइडेन के करीबी भी कर रहे उम्मीदवार बदलने की अपील

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.









