
'रामायण' का ट्रेलर इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होगा लॉन्च, ग्लोबल मंच पर गूंजेगा 'जय श्री राम'!
AajTak
करीब 4000 करोड़ के बजट में बन रही 'रामायण' इस वक्त इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. मेकर्स इसे शुरुआत से ही इंटरनेशनल ऑडियंस को टारगेट में रखकर बना रहे हैं. अब वो ऐसा कुछ करने जा रहे हैं जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी इस कहानी को तगड़ा इंटरनेशनल एक्सपोजर दिलाएगा.
भारत का सबसे बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट 'रामायण' अब इंटरनेशनल मंच पर धमाका करने के लिए तैयार है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर 'रामायण' भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. करीब 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही ये फिल्म भारत ही नहीं, दुनिया भर के सबसे बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स में से एक है.
इस फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने एक ताजा अपडेट शेयर किया है, जो सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. 'रामायण' का ट्रेलर सैन डिएगो कॉमिक कॉन 2026 में रिवील किया जाएगा. चलिए बताते हैं कि ये एक बहुत बड़ी बात क्यों है और 'रामायण' के लिए क्या कमाल कर सकता है.
फिल्मों के लिए बहुत बड़ा इवेंट है कॉमिक कॉन कॉमिक कॉन इवेंट्स सिर्फ सैन डिएगो में ही नहीं, दुनिया भर में कई जगह होते हैं. यूएस में ही न्यूयॉर्क और शिकागो वगैरह में भी ऐसे इवेंट होते हैं. इंडिया में भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद वगैरह शहरों में कॉमिक कॉन इवेंट्स करवाए जाते हैं. इन इवेंट्स में ज्यादातर फोकस कॉमिक बुक्स पर बेस्ड कंटेंट पर होता है. मगर सैन डिएगो कॉमिक कॉन, पूरी दुनिया में इस तरह का सबसे बड़ा पॉप कल्चर इवेंट है. कॉमिक्स, वीडियो गेम्स, एनिमेशन कंटेंट, टीवी शोज और फिल्मों पर इसका फोकस बहुत तगड़ा रहता है.
यहां जो फिल्में मंच पर आती हैं, उन्हें दुनिया भर की ऑडियंस देखती है. दुनिया के तमाम ऐसे फिल्म प्रोजेक्ट जो साइंस-फिक्शन, एनिमेशन या फैंटेसी पर बेस्ड हैं, वो इस मंच पर आना चाहते हैं. मार्वल की सुपरहीरो फिल्में हों या टॉम क्रूज के सुपर एक्शन प्रोजेक्ट्स, सबका मकसद सैन डिएगो के कॉमिक कॉन में जनता को इम्प्रेस करना होता है.
इस इवेंट में अगर किसी फिल्म की हवा बन गई, तो इंटरनेशनल मीडिया में उसकी कवरेज तगड़ी हो जाती है और पक्के सिनेमा लवर्स उसपर नजर बनाए रखते हैं. इसलिए 'रामायण' का ट्रेलर इस इवेंट में लॉन्च होना दो बातों की गारंटी है— मेकर्स अपनी फिल्म को लेकर इतने कॉन्फिडेंट हैं कि इसकी झलक यहां दिखाने को तैयार हैं. और 'रामायण' की चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर होने वाली है.
इसके प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं जिनकी कंपनी कई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्मों के VFX पर काम कर चुकी है. इनमें से कई फिल्में सैन डिएगो कॉमिक कॉन में जा चुकी हैं. ग्राफिक्स के मामले में, इंटरनेशनल फिल्म लवर्स में नमित और उनकी कंपनी का नाम बड़े भरोसे के साथ लिया जाता है. इस भरोसे के साथ वो रामायण की कहानी पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










