
'रात गई बात गई', फिजिकल बेवफाई पर बोलीं ट्विंकल खन्ना, यूजर्स बोले- ऐसी शादी का क्या मतलब?
AajTak
ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अपने टॉक शो 'टू मच' के नए एपिसोड में करण जौहर और जाह्नवी कपूर संग बातचीत की. मेहमानों से फिजिकल और इमोशनल बेवफाई पर गहरी चर्चा हुई. यहां जाह्नवी ने कहा कि फिजिकल बेवफाई रिश्ता तोड़ने वाली चीज है. जबकि बाकी तीन इस बात से सहमत नहीं थे.
एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना सुर्खियों में हैं. ट्विंकल और काजोल अपने टॉक शो 'टू मच' के साथ तहलका मचा रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर और जाह्नवी कपूर शामिल हुए. यहां चारों ने फिजिकल और इमोशनल रूप से बेवफाई पर चर्चा की. इस बातचीत में सभी को अपनी सहमति और असहमति देनी थी. जाह्नवी यहां अकेली थीं, जिन्हें लगता था कि शारीरिक बेवफाई रिश्ता तोड़ने वाली बात है, जबकि बाकी तीनों यानी काजोल, ट्विंकल और करण जौहर ने कहा कि वे ऐसी गलती को नजरअंदाज कर सकते हैं.
ट्विंकल खन्ना ने कही ये बात
शो में एक सेगमेंट है, जिसका नाम है 'दिस ऑर दैट'. इसमें मेहमानों और होस्ट को एक सवाल दिया जाता है. फिर सब इसपर अपनी राय बताते हैं. इस सेगमेंट में पहला सवाल था कि शादी के लिए प्यार जरूरी है या फिर सिर्फ आपसी तालमेल यानी कम्पैटिबिलिटी ही काफी है. इसके जवाब में ट्विंकल खन्ना और जाह्नवी कपूर ने तर्क दिया कि प्यार जरूरी है, वहीं काजोल और करण का मानना था कि ऐसा नहीं है.
काजोल ने तर्क दिया कि बिना तालमेल के प्यार टिक नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'प्यार असल में वह पहली चीज है जो शादी के बाद खत्म हो जाता है अगर आपके बीच पर्याप्त तालमेल नहीं है.' करण ने उनसे सहमति जताई और कहा कि किसी पॉइंट पर आपको प्यार के अलावा अन्य चीजों पर भी विचार करना पड़ता है.
अगला सवाल था- क्या इमोशनल बेवफाई, फिजिकल बेवफाई से ज्यादा गंभीर है. इस बार जाह्नवी अकेली पड़ गईं और बाकी तीनों का झुकाव इस ओर था कि इमोशनल बेवफाई बड़ा अपराध है. करण ने कहा, 'फिजिकल बेवफाई रिश्ता तोड़ने वाली बात नहीं है.' जिसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, 'नहीं, रिश्ता टूट जाता है.' ट्विंकल ने इसमें जोड़ा और कहा, 'हम लोग 50 की उम्र में हैं. वह 20 की उम्र में है. और वह जल्द ही इस सर्कल में आएंगी. उसने वह नहीं देखा जो हमने देखा है. रात गई बात गई.'
ट्रोल रहीं ट्विंकल खन्ना

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











