
राजस्थान की गलियों से निकलकर मुबंई पहुंचीं LSD 2 की ये ट्रांसजेंडर एक्टर, कैसे मिला लीड रोल? रचा इतिहास
AajTak
हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर फिल्म में लीड रोल निभाता दिखेगा. ऐसा बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी LSD 2 में होता दिखेगा. लेकिन ये आर्टिस्ट आखिर है कौन? इस पहचान को फाइनली मेकर्स ने रिवील कर दिया है.
पर्दे पर दिखने वाली कहानी के अंदर भी एक ऐसी दर्दभरी कहानी छुपी है, जो आपको हैरान कर देगी. एकता कपूर इस बार एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देने का दावा करती है. फिल्म लव सेक्स और धोखा पार्ट 2 का टीजर हाल ही में जारी किया गया था. इसे देख हर कोई देखता ही रह गया. इसके बाद जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है फिल्म के लीड कैरेक्टर की. हर कोई जानने को बेताब नजर आया कि आखिर ट्रांसजेंडर का रोल निभाने वाला वो एक्टर कौन है?
अब इसका जवाब खुद मेकर्स ने दे दिया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स के पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां बताया गया कि फिल्म में वो लीड कैरेक्टर आखिर किसने निभाया है. उस लीड कैरेक्टर की पूरी कहानी जानने के बाद मुमकिन है कि आपकी आंखों से भी आंसू निकल ही आएंगे.
कौन हैं असली कुलु
कहानी में कहानी छुपी होने का सही नमूना इसे ही कहेंगे. फिल्म में तो वो एक कहानी कह ही रहे हैं, साथ ही उनकी खुद की भी एक जर्नी है, जिसे मेकर्स ने बखूबी पेश किया है. लव सेक्स और धोखा-2 में लीड कैरेक्टर कुलु का किरदार बोनीता राजपुरोहित ने निभाया है, जो कि असल में एक ट्रांसजेंडर हैं. वीडियो में बोनिता अपने दर्दभरे सफर के बारे में बताती हुई दिखीं.
बोनिता ने बताया कि वो राजस्थान के एक छोटे से गांव डूंगरी से आती हैं. वो बोलीं- शुरुआत से ही मैंने अपने आप के बारे में फिल्मों के जरिए जाना. जब मैं फिल्मों में कभी अपने जैसा इंसान देखती थी तो लगता था हां ये मेरे जैसा ही है. और मेरी कहानी भी महत्व रखती है. मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन रहा है कि लोग मुझे स्क्रीन पर भी पसंद करें. लोग स्क्रीन पर भी ट्रांस को रिप्रेजेंट करता देख पसंद करें. मैं एक छोटे से प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी, जहां मेरी सैलरी 10 से 15 हजार तक थी. उतनी सैलरी में तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था.
अपनी कहानी बयां करना मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












