
राखी सावंत के बाद 'नागिन' बनना चाहती हैं निक्की तंबोली, बोलीं- मैं शो के लिए परफेक्ट हूं
AajTak
निक्की ने तो अपनी इच्छा जाहिर कर दी, देखना होगा कि उन्हें नागिन में कोई रोल ऑफर होता है या नहीं. निक्की से पहले राखी सांवत ने भी नागिन में लीड रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी. निक्की रियलिटी शोज के अलावा म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर रही हैं.
बिग बॉस 14 की फाइनलिस्ट निक्की तंबोली ने रियलिटी शो से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बिग बॉस ने निक्की की किस्मत बदल दी है. निक्की की आज अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है. वे सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से छाई रहती हैं. निक्की का पूरा फोकस अब अपने करियर को संवारने पर है. निक्की का कहना है कि वे एकता कपूर के शो नागिन का हिस्सा बनना चाहती हैं. डेली शोप से नहीं है निक्की को दिक्कतMore Related News













