
रश्मिका मंदाना का मैजिक... पांच स्टार्स को दिलाई करियर की टॉप ओपनिंग, अब 'थामा' का धमाका
AajTak
रश्मिका मंदाना इस समय अपने करियर के उस दौर में हैं, जहां वो पत्थर भी छू दें तो सोना हो जाए. उनकी फिल्म 'थामा' दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म के हीरो आयुष्मान हैं मगर रश्मिका का एक्स-फैक्टर फिर से कमाल दिखा रहा है.
हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ आते ही धमाके करने लगी है. इस यूनिवर्स में ये ‘स्त्री 2’ के बाद, दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. दो ही दिन में नजर आने लगा है कि ये हिट होने जा रही है. फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना खुश होंगे कि पिछले पांच सालों में चार फ्लॉप और मात्र एक कामयाब फिल्म के बाद, फाइनली उनके हाथ एक बड़ी हिट लग सकती है. मगर ‘थामा’ की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए ये धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कामयाबी, काम का बस एक और नॉर्मल दिन ही है.
रश्मिका इस वक्त कामयाबी के किस मुकाम पर हैं इसे यूं समझिए― आयुष्मान के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई ‘थामा’, पिछले तीन साल में रश्मिका की सबसे छोटी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म है! मगर रश्मिका की मौजूदा कामयाबी का सबूत एक और बहुत बड़ा फैक्ट है…
रश्मिका के साथ ने हीरोज को दिलाई ब्लॉकबस्टर सक्सेस रश्मिका पर ये एक सवाल उठता रहा है कि उन्होंने कोई क्रिटिक्स का दिल जीतने वाली टाइप परफॉर्मेंस नहीं दी है. उनके सारे रोल हीरो की प्रेमिका-पत्नी वाले ही रहे हैं. हालांकि, इन शिकायतों के पीछे अक्सर मेनस्ट्रीम सिनेमा से पूर्वाग्रह भी एक वजह होता है.
मगर इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि रोल चाहे जो भी हो, दर्शकों का ध्यान रश्मिका से नहीं हटता. और उनके करियर का एक बहुत बड़ा फैक्टर ये है कि पिछले पांच सालों में, उनके साथ ने एक-दो नहीं, पांच एक्टर्स को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म दिलाई हैं.
अल्लू अर्जुन पहले भी बड़े स्टार तो जरूर थे मगर केवल तेलुगू फिल्मों तक. 2021 में उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई. फिल्म में अर्जुन के साथ रश्मिका लीड एक्ट्रेस थीं और श्रीवल्ली के रोल में दर्शकों का दिल जीत रही थीं. ‘पुष्पा’ 365 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. इसका कलेक्शन अर्जुन की पिछली टॉप फिल्म से 100 करोड़ ज्यादा था.
2022 में मलयालम, तेलुगू, तमिल में काम कर चुके दुलकर सलमान ने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म की ‘सीता रामम’. रश्मिका मंदाना इसमें दुलकर के अपोजिट तो नहीं थीं. मगर उनका महत्वपूर्ण बड़ा किरदार था. 98 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘सीता रामम’ दुलकर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई.













