
रणबीर-आलिया की लव स्टोरी का भंसाली से है पुराना कनेक्शन, कभी बनने वाली थी 'बालिका वधू'
AajTak
संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को कास्ट किया है. रणबीर और आलिया को रोमांटिक फिल्म में लेकर आ रहे भंसाली का, इस कपल की रियल लव स्टोरी से भी बहुत पुराना कनेक्शन है.
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जनता में बहुत पॉपुलर हैं. फैन्स इन दोनों को साथ में देखना खूब पसंद करते हैं. लेकिन बड़ी स्क्रीन पर दोनों ने अबतक बस एक ही फिल्म, 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम किया है. अब ये रियल लाइफ कपल एक लव स्टोरी में साथ नजर आने वाला है.
'हम दिल दे चुके सनम' और 'राम लीला' जैसी आइकॉनिक लव स्टोरीज बना चुके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर और आलिया को साथ में कास्ट किया है. फिल्म में इनके साथ विक्की कौशल भी हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कहानी में दो कपल होंगे. एक कपल के रोल में रणबीर और आलिया होंगे. दूसरे कपल के लिए विक्की के साथ किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना है.
लव स्टोरीज के मामले में बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले भंसाली की फिल्म में, रियल लाइफ कपल रणबीर-आलिया का साथ आना फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग बात है. मगर क्या आपको पता है कि इस कपल की रियल लाइफ लव स्टोरी का भी भंसाली से बहुत पुराना कनेक्शन है?
भंसाली के सेट पर हुई थी रणबीर-आलिया की पहली मुलाकात आलिया और रणबीर की लव स्टोरी काफी हद तक लोगों के सामने ही रही और उनका साथ नजर आना खबरों का हिस्सा रहा. मगर इन दोनों की पहली मुलाकात कई साल पहले हुई थी. उस वक्त आलिया की उम्र केवल 11 साल थी.
पिछले साल अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' प्रमोट कर रहीं आलिया ने, रणबीर से अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया था. नेटफ्लिक्स से बात करते हुए आलिया ने बताया था कि वो भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' (2005) के सेट पर हुई थी, जिसमें लीड रोल रानी मुखर्जी ने किया था.
आलिया ने बताया था कि वो 'ब्लैक' में यंग रानी मुखर्जी के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थी. उन्हें वो फिल्म तो नहीं मिली, मगर इसी फिल्म के सेट पर उनकी रणबीर से पहली बार मुलाकात हुई थी. रणबीर 'ब्लैक' पर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. ये उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले की बात थी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










