
'रजनीकांत की तरह कमाल'-700 फुट के गोदाम से अमेरिका में 1 अरब डॉलर का IPO, 500 कर्मचारी करोड़पति
AajTak
भारतीय कंपनी Freshworks की अमेरिकी शेयर एक्सचेंज Nasdaq पर शानदार लिस्टिंग हुई है. इस लिस्टिंग से कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी अचानक करोड़पति बन गए हैं. इनमें करीब 70 कर्मचारी 30 साल से भी कम उम्र के हैं.
बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाने वाली भारतीय कंपनी Freshworks की अमेरिकी शेयर एक्सचेंज Nasdaq पर शानदार लिस्टिंग हुई है. इस लिस्टिंग से कंपनी ने 1 अरब डॉलर से ज्यादा (करीब 7500 करोड़ रुपये) तो जुटाए ही हैं, इससे इसके सैकड़ों कर्मचारी अचानक करोड़पति बन गए हैं.
More Related News













