
'ये सब केवल दो मिनट की लोकप्रियता के लिए....', कुणाल कामरा विवाद पर कंगना का आया रिएक्शन
AajTak
कंगना रनौत ने कुणाल कामरा के कॉमेडी एक्ट की निंदा की है. कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था. कामरा पर भड़कते हुए कंगना कहती हैं- आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना, उसकी अपकीर्ति करना सही नहीं है. इनकी खुद की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग?
कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विवाद गरमाया हुआ है. जबसे उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया है वो मुश्किल में फंसे हैं. कुणाल ने कॉमेडी एक्ट में एकनाथ शिंदे की राजनीति पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार बताया था. शिंदे गुट के नेता कुणाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस पूरे मामले पर मंडी की सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन आया है.
कुणाल पर भड़कीं कंगना रनौत एक्ट्रेस ने कुणाल के कॉमेडी एक्ट की निंदा की है. वो कहती हैं- ''आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना, उसकी अपकीर्ति करना सही नहीं है. जिस इंसान के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है. आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं. उनके काम की बेइज्जती कर रहे हैं. शिंदे जी एक जमाने में रिक्शा चलाया करते थे. आज वो अपने दम पर इतना आगे आए हैं. इनकी खुद की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग? जो कुछ जिंदगी में कर नहीं पाए. अगर लिख सकते तो साहित्य में लिखते कॉमेडी हो या कुछ भी.
''कॉमेडी के नाम पर गालीगलौच करना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना...लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना... किस तरह के लोग आजकल खुद को इंफ्लुएंसर बोल रहे हैं.. मैं पूछना चाहती हूं हमारा समाज कहां जाता जा रहा है? इस 2 मिनट के लिए फेम के लिए समाज कहां जा रहा है... ये हमें सोचना है. फडणवीस जी ने अच्छा कहा है, उनका मानना है जो हम कहते हैं उसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. हम किसी के बारे में जो कहते हैं, जब कानूनी तौर पर उसके बारे में पूछा जाएगा तो भी आप अपने स्टैंड पर कायम रहोगे?''
माफी मांगने से कुणाल का इनकार दूसरी तरफ, कंट्रोवर्सी के बावजूद कुणाल कामरा अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने X पर लिखा- जो लोग सोशल मीडिया पर मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में बिजी हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि ये सब मेरे वॉयसमेल पर चला जाता है. जहां उन्हें 'वही गाना' सुनाया जाएगा, जिससे वे नफरत करते हैं. मैं माफी नहीं मांगूंगा. मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं अपने बिस्तर में छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा. मैंने जो कहा, वो बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












