
ये तो सनी देओल टाइप फिल्म है- कहकर जब सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी थी 'गर्व'
AajTak
सलमान खान वॉन्टेड और दबंग जैसी फिल्मों में पुलिस वाले रोल करने से पहले पुनीत इस्सर की 'गर्व' फिल्म में वर्दी पहने नजर आ चुके हैं. मगर फिल्म करने से पहले उन्होंने इसके बारे में एक अलग सोच बनाई थी. उनका मानना था कि 'गर्व' फिल्म सनी देओल की फिल्मों जैसी है.
सुपरस्टार सलमान खान ने बड़े पर्दे पर कई तरह के रोल्स प्ले किए हैं. लेकिन उनमें से ऑडियंस को उनका कॉप रोल सबसे ज्यादा पसंद आया. 'दबंग' फ्रैंचाइजी में चुलबुल पांडे का किरदार सलमान ने काफी बेहतरीन तरीके से प्ले किया. फिर उससे पहले प्रभुदेवा की 'वॉन्टेड' में भी सुपरस्टार ने एक अंडरकवर कॉप प्ले किया था. लेकिन इन सभी फिल्मों से कई साल पहले सलमान फिल्म 'गर्व' में पुलिसवाले का रोल प्ले कर चुके हैं.
जब 'गर्व' नहीं करना चाहते थे सलमान, लगी सनी देओल जैसी फिल्म
सलमान की फिल्म 'गर्व' 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को उस वक्त फैंस का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन सुपरस्टार इस फिल्म को पहले करने के लिए तैयार नहीं थे. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान को इस फिल्म की कहानी पसंद तो आई थी. मगर उन्हें ये सनी देओल की फिल्मों जैसी फिल्म लग रही थी. Digital Commentary संग बातचीत में पुनीत इस्सर ने कहा, 'सलमान और मैं काफी पुराने दोस्त हैं.'
'हमने साथ में बतौर एक्टर काफी काम किया है. मैंने उन्हें एक बार बताया था कि मैं एक फिल्म लिख रहा हूं. उन्होंने गर्व की कहानी सुनी और उन्हें वो काफी अच्छी लगी थी. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम ये कहानी मेरे पास क्यों लेकर आए? उन्होंने लगा था वो फिल्म सनी देओल के जॉनर की है. सलमान ने उससे पहले कभी वैसी फिल्में नहीं की थी.'
सलमान खान की इमेज बदलना चाहते थे पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर ने आगे बताया कि सलमान 'गर्व' से पहले काफी सारे रोमांटिक और फनी किरदार प्ले करते थे. लेकिन वो चाहते थे कि सलमान एक अलग प्ले करें. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान से कहा कि मैं तुम्हारी इमेज बदलना चाहता हूं. उनकी इमेज उस दौरान एक लवर बॉय की थी जो ज्यादातर कॉमेडी रोल करता है. उन्होंने हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर 1, जुड़वा जैसी फिल्में की थीं. वो बहुत बड़े स्टार थे लेकिन मैंने सलमान से कहा कि आपको अपनी इमेज बदलनी चाहिए.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










