
ये जवानी है दीवानी फेम एवलिन शर्मा ने रचाई शादी, ब्लाइंड डेट पर पति से हुई थी मुलाकात
AajTak
एवलिन ने तुषान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा के लिए'. उनकी इस तस्वीर पर एली अवराम, रोशेल राव, सोफी चौधरी, लीजा हेडन समेत कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी है.
ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने शादी कर ली है. एवलिन ने अपने हसबेंड डॉ. तुषान भिंडी के साथ फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है. एवलिन और तुषान ने ऑस्ट्रेलिया स्थित ब्रिसबेन में ये शादी की है. उनकी वेडिंग फोटो के बाद अब एवलिन को चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं. एवलिन ने तुषान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा के लिए'. उनकी इस तस्वीर पर एली अवराम, रोशेल राव, सोफी चौधरी, लीसा हेडन समेत कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी है.More Related News













