
यही तो चाहता था चीन! भारत-PAK तनाव से इस चाइनीज कंपनी का शेयर बना रॉकेट
AajTak
India-Pakistan Tension के बीच चाइनीज कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से Pak Airforce द्वारा संचालित किए जा रहे लड़ाकू विमानों की निर्माता चाइनीज डिफेंस कंपनी का स्टॉक तेजी से भाग रहा.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (Indian-Pakistan Tension) अब चरम पर पहुंच गया है और इस बीच दोनों ही देशों के शेयर बाजारों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. एक ओर जहां पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट 7000 अंक से ज्यादा टूटकर क्रैश हो गया (Pakistan Stock Market Crash), तो दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट (Indian Stock Market Fall) आई थी.
शुक्रवार को भी बाजार में दबाव कायम रहा. निफ्टी करीब 265 अंक गिरकर 24000 पर बंद हुआ. लेकिन, इस बढ़ती टेंशन के बीच चीनी शेयर बाजार निवेशकों की मौज हो गई है और वे जमकर पैसे छाप रहे हैं. Avic Chengdu Aircraft Ltd का शेयर इसका उदाहरण है.
PAK के साथ भारतीय बाजार भी धड़ाम सबसे पहले बताते हैं पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद India-Pak में बढ़ी टेंशन और इसके शेयर बाजारों पर पड़े असर के बारे में, तो बता दें कि गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया और KSE-100 में आई बड़ी गिरावट के चलते एक्सचेंज को ट्रेडिंग तक रोकनी पड़ी.
वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजार (Indian Stock Market) में शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली घट-बढ़ नजर आई, लेकिन पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले (Drone Attack In Pakistan) की खबर सामने आने के बाद ये सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) में गिरावट तेज होती गई. मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 411.97 अंक टूटकर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी 261 अंक फिसलकर बंद हुआ.
चर्चा में है ये चीनी डिफेंस कंपनी भले ही भारत और पाकिस्तान के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन चीनी स्टॉक मार्केट बढ़त में कारोबार करते हुए नजर आए. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड का शेयर (Avic Chengdu Aircraft Ltd Share) रहा.
बता दें कि China में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी J-17 और J-10C लड़ाकू विमान बनाती है और रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan Airforce) भी J-10 विगोरस ड्रैगन और JF-17 थंडर का इस्तेमाल कर रही है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












