
यमन: पैसे बांट रहे व्यापारियों के कार्यक्रम में मची भगदड़, 78 लोगों की मौत
AajTak
यमन में आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में 78 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद दो व्यापारियों को हौती विद्रोहियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
यमन की राजधानी साना में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 78 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सैंकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. दरअसल, इस कार्यक्रम में व्यापारी लोगों को आर्थिक सहायता (पैसे) बांट रहे थे. इस घटना के बाद कार्यक्रम आयोजित करने वाले 2 व्यापारियों को हूती विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया है.
हूती विद्रोही संचालित गृह मंत्रालय के मुताबिक हादसा राजधानी साना के पुराने शहर में हुआ. यहां व्यापारियों ने गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे थे. हौती विद्रोहियों के ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी के मुताबिक कार्यक्रम में सही समन्वय न होने के कारण यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद हौती विद्रोहियो ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां पत्रकारों सहित दूसरे अन्य लोगों को आने से रोक दिया गया. चश्मदीदों, अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसिन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने को कोशिस में हथियारबंद हूती विद्रोहियों ने हवा में गोली चलाई. यह एक बिजली के तार से टकराईं, जिसके कारण उसमें विस्फोट हो गया. इससे दहशत फैल गई और लोगों ने भगदड़ मचानी शुरू कर दी. बता दें कि यमन की राजधानी में हौती विद्रोहियों का नियंत्रण है. उन्होंने यहां से सरकार को हटाकर राजधानी पर कब्जा कर लिया था.
कौन है हौती विद्रोही?
1980 के दशक में हौती विद्रोहियों का उदय हुआ था. यमन के उत्तरी क्षेत्र में शिया इस्लाम की एक शाखा जायडिज्म का आदिवासी संगठन बना. हौती विद्रोही उत्तरी यमन में सुन्नी इस्लाम की सलाफी विचारधारा के विस्तार का विरोध करता है. जब यमन में सुन्नी नेता अब्दुल्ला सालेह की सरकार थी तो उस समय शियाओं की दमन की कई घटनाएं सामने आईं. हौतियों का मानना था कि सालेह की आर्थिक नीतियों की वजह से उत्तरी यमन में असमानता बढ़ी है. 2000 के दशक में हौतियों ने अपनी सेना बना ली. रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से 2010 के बीच हौती विद्रोहियों ने सालेह की सेना से 6 बार युद्ध किया था. इसके बाद 2014 में हौती विद्रोहियों ने अबेद रब्बो मंसूर हादी को सत्ता से बेदखल कर दिया और राजधानी साना को अपने कब्जे में ले लिया. इससे सऊदी अरब और यूएई घबरा गए. उन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से एक गठबंधन बनाया. ये गठबंधन हौतियों पर हमला करता है.
ईरान का नाम कैसे आया इसमें?

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है जो पहले वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को मिला था. मचाडो ने यह पुरस्कार ट्रंप को सौंपा और ट्रंप ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया. यह घटना राजनीतिक जगत में खास तूल पकड़ रही है और दोनों नेताओं के बीच इस सम्मान के आदान-प्रदान ने चर्चा का विषय बना है. ट्रंप के लिए यह एक बड़ा सम्मान है जिसका उन्होंने खुले दिल से स्वागत किया.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.








