
मौत से पहले चमकीला-धर्मेंद्र के कजिन को किया था आगाह, योगराज ने भिंडरावाले से की थी मुलाकात
AajTak
योगराज सिंह ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब में जब आर्टिस्ट को लेकर उथल-पुथल की स्थित थी तब वो भिंडरावाले से मिले थे. उन्होंने खुद योगराज को सुरक्षा दिलवाई थी. वहीं योगराज ने बताया कि उन्होंने वीरेंद्र देओल और अमर सिंह चमकीला से मुलाकात कर वॉर्निंग भी दी थी.
एक्टर योगराज सिंह दावा किया है कि 1980 के उथल-पुथल भरे दौर में वो अकेले पंजाबी फिल्म एक्टर थे जिन्हें काम करने की अनुमति मिली हुई थी. उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात सिख उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले से हुई थी, जिन्होंने उन्हें सुरक्षा देने का वादा किया था. उस समय पंजाब में कला जगत से जुड़े कई प्रमुख लोगों को निशाना बनाया जा रहा था.
धर्मेंद्र के चचेरे भाई की मौत से पहले मिले थे योगराज
योगराज ने यह भी बताया कि उन्होंने मशहूर गायक अमर सिंह चमकिला को चेतावनी दी थी कि वो सावधान रहें, क्योंकि उनके 'बोल्ड और विवादित गानों' की वजह से वे निशाने पर आ गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मुलाकात धर्मेंद्र देओल के चचेरे भाई एक्टर वीरेंद्र से उनकी मौत के सिर्फ तीन दिन पहले हुई थी.
योगराज ने हालांकि इसका जिक्र तो नहीं किया कि चमकिला और वीरेंद्र की हत्या किसने की, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि भिंडरावाले उनके (योगराज के) सेट पर अपने आदमी भेजते थे, ताकि कोई उन पर हमला न कर सके. वीरेंद्र उस समय के सबसे बड़े पंजाबी सितारे थे, और वे उसी साल मारे गए जब चमकिला और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में महेसामपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
भिंडरावाले ने दी थी सुरक्षा
अनटोल्ड पंजाब से बातचीत में योगराज ने बताया कि उनकी भिंडरावाले से कैसी मुलाकात हुई थी. साथ ही कहा कि वीरेंद्र और चमकिला से क्या बातचीत की थी. योगराज ने कहा, “मैं उनसे (भिंडरावाले) मिलने गया था. वो बहुत शांत और नरम स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने मुझे दूध का एक बड़ा गिलास दिया. मुझे आज तक याद है. मैंने पूछा, ‘की हुकम?’ (क्या आदेश है?), तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा काम अलग है, जाओ.” योगराज ने बताया कि इसके बाद उनके शूटिंग सेट पर सशस्त्र लोग उन्हें सुरक्षा देने आते थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










