
मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey से नाराज इंडस्ट्री, दोस्तों ने लताड़ा, राखी ने सुनाई खरी-खरी
AajTak
3 फरवरी को दुनिया के सामने आकर पूनम पांडे ने ऐलान किया कि वो जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना था. पूनम के इस झूठ से उनके दोस्त नाराज हो गए हैं. शार्दूल पंडित और सायशा शिंदे ने पूनम से दोस्ती तोड़ दी है. वहीं राखी सावंत ने उन्हें खूब बातें सुनाई हैं.
पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर इंटरनेट पर आग लगा दी है. 2 फरवरी को एक्ट्रेस की टीम ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खबर शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई है. पूरा दिन सर्वाइकल कैंसर और पूनम पांडे का नाम टॉप ट्रेंड्स में चलता रहा. यूजर्स ने शक जताया कि ये खबर नकली हो सकती है, तो कई इससे शॉक में थे. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी पूनम की मौत की खबर से बड़ा झटका लगा था.
सायेशा शिंदे ने तोड़ी दोस्ती
3 फरवरी को दुनिया के सामने आकर पूनम पांडे ने ऐलान किया कि वो जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना था. वो चाहती हैं कि देशभर के लोग इस कैंसर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाएं और इससे बचने के लिए महिलाएं जरूरी कदम उठाएं. हालांकि पूनम पांडे के इंडस्ट्री के दोस्त उनसे बेहद नाराज हो गए हैं. इंटरनेट पर एक्ट्रेस की खूब आलोचना भी हो रही है और पूनम ट्रोल्स का शिकार भी बन गई हैं.
पूनम के दोस्त शार्दूल पंडित, राखी सावंत और सायशा शिंदे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्हें खूब लताड़ा है. तीनों सेलेब्स पूनम से नाराज हैं. उनका कहना है कि मौत और कैंसर जैसी चीजें मजाक बनाने की बात नहीं हैं. सायशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, 'एकदम घटिया. मैंने तुम्हें अपना दोस्त कहा था. तुम मेरी दोस्त कहलाने के लायक नहीं हो. तुम इसे जागरूकता कहती हो. अपना मुंह बंद रखो. मेरी मां डबल मास्टेक्टॉमी करवा चुकी हैं उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी है. मेरी बहन की किडनी फेल हो गई थी, उनका निधन हो गया. मेरी आंटी मेंटल बीमारी की वजह से दुनिया छोड़ गईं. और तुम्हारे तरह वो कभी वापस नहीं आईं.'
सायशा ने आगे लिखा, 'मौत कोई मजाक नहीं है. मौत कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. ये एक असली चीज है. शर्म आनी चाहिए तुम्हें पूनम पांडे. तुम हमारे जज्बातों के साथ खेलीं. मैं तुम्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी. कभी नहीं. ये दुनिया में क्या हो रहा है? ये कौन लोग हैं?' इस पोस्ट को शेयर करने के थोड़ी देर बाद सायशा ने इसे डिलीट कर दिया. सायेशा ने कहा कि वो पूनम पांडे से जुड़ा कुछ भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नहीं रखना चाहतीं. वो उन्हें अटेंशन नहीं देना चाहतीं.
राखी सावंत सुनाई खरी-खरी

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










