
मैक्सिको की एंड्रिया के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2020 का ताज, चौथे नंबर पर भारत ने बनाई जगह
AajTak
मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया ने भी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप 5 में जगह बनाई. Adline Castelino ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है.
मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने उन्हें ताज पहनाया. इवेंट फ्लोरिडा में हो रहा था. ब्राजिल की Julia Gama फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं पेरू की Janick Maceta सेकंड रनरअप रहीं. भारत की Adline Castelino थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की Kimberly Perez फोर्थ रनरअप बनीं. The new Miss Universe is Mexico!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/Mmb6l7tK8I बता दें कि इंडिया ने भी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में टॉप 5 में जगह बनाई. Adline Castelino ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने चौथे नंबर पर जगह बनाई है. मैक्सिको, Dominican Republic, इंडिया, पेरू और ब्राजिल टॉप 5 में पहुंचे थे.More Related News













