
'मैं फिल्मी बैकग्राउंड से...', रियाद में बोले शाहरुख खान, आमिर-सलमान हुए हैरान
AajTak
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक बार फिर एक ही मंच पर दिखाई दिए. इस दौरान तीनों सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड स्टारडम, फैंस और फिल्मों के बारे में बात की.
शाहरुख, सलमान और आमिर खान को एक साथ देखना फैंस को काफी पसंद आता है. जब तीनों साथ आते हैं तो तब हर जगह इसकी चर्चा होती है. हालांकि कम ही मौके पर तीनों को साथ देखा जाता है. लेकिन हाल ही में तीनों ने रियाद में जॉय फोरम 2025 में शिरकत की. जहां तीनों खान्स ने हिंदी सिनेमा को लेकर न सिर्फ खुलकर अपनी बात रखी बल्कि एक दूसरे के तारीफ करने से भी नहीं चूके.
बता दें कि जॉय फोरम 2025 एक ग्लोबल मंच है, जो मनोरंजन को नई परिभाषा दे रहा है, जहां इंडस्ट्री जगत की दिग्गज, टॉप, इंटरनेशनल और दुनिया की एंटरटेनमेंट कंपनियां साथ आ रही हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड पर बोले शाहरुख खान बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा, 'आमिर खान फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और मैं भी. लेकिन शाहरुख खान वहां से नहीं है. वो दिल्ली से आए हैं.' इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. क्योंकि सलमान खान और आमिर खान का परिवार मेरा परिवार है.' इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'अब आपको पता चल गया कि शाहरुख खान स्टार क्यों हैं.'
स्टारडम पर शाहरुख ने दिया जवाब स्टारडम को लेकर शाहरुख खान ने कहा, 'जिस स्तर का स्टारडम सलमान ने देखा है, आमिर ने देखा है, और मैं भी जिसे देखने का सौभाग्य पाया हूं, वह वास्तव में आपको विनम्र बनाता है. यह आपको अपने आस-पास की सभी शक्तियों के प्रति कृतज्ञ बनाता है, और सबसे बड़ी शक्तियों में से एक हैं दर्शक जो आपको इतना प्यार करते हैं. इसलिए विनम्रता हमेशा बनी रहती है. मुझे यकीन है कि हम सभी और अन्य सभी एक्टर्स के लिए जैसे-जैसे साल बीतते हैं- कि मैं दर्शकों की सेवा में हूं. मुझे वास्तव में यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनका मनोरंजन हो. जैसा कि सलमान ने कहा, जब वे बाहर निकलें, तो उन्हें एक बेहतर इंसान महसूस होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारी फिल्म देखी है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'जब थियेटर से लोग निकले तो उन्हें कुछ बनने की ख्वाहिश होनी चाहिए, या उन्हें हमारे द्वारा निभाए जा रहे किरदार से खुद को जोड़ना चाहिए. तो आखिरकार, सभी अभिनेताओं के लिए, कम से कम हमारे संदर्भ में यही होगा कि उनके पास सोचने के अलावा और कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि हम ऑडियंस को फैन कहना भी पसंद नहीं करते. ये वो लोग हैं जो हमसे प्यार करते हैं. आप ऊर्जा की बात करते हैं, हम बस उनके साथ वह सकारात्मकता बांटना चाहते हैं जो उन्होंने हमें दी है. पिछले 35 सालों से. मैं उनकी सेवा में हूं, जो हमें इतना प्यार करते हैं.'
आमिर खान ने क्या कहा? बातचीत की शुरुआत आमिर खान ने स्वीकार किया कि लोगों की नजरों में आना उनके लिए कभी स्वाभाविक नहीं रहा. आमिर ने स्पष्ट रूप से कहा, 'हम तीनों में से मैं शायद सबसे ज्यादा अनिच्छुक स्टार हूं. मुझे कोने में रहना पसंद है. मुझे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. मैं इससे सहज नहीं हूं.' आमिर के इस बयान पर शाहरुख खान ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, 'तुम हमेशा हम दोनों से ज्यादा स्टार बनना चाहते थे.' जिस पर सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'वह तो पहले जन्मे स्टार थे.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










