
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
AajTak
दीपिका पादुकोण इस इवेंट में पिंक कलर का खूबसूरत सूट पहने पहुंची थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस ट्रेडिशनल लुक को शेयर भी किया है. तस्वीरों में दीपिका के सुंदर रूप को देखकर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे फेमस अदाकाराओं में से एक हैं. इन दिनों दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ छुट्टियों का मजा ले रही हैं. इस बीच दीपिका ने कैलिफोर्निया के San Jose में होने वाली कोंकणी सम्मलेन कॉन्फरेंस में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की. अब इस इवेंट से जुड़ा एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दीपिका का वीडियो वायरल
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण से एक फैन कहता है, 'हम आपसे प्यार करते हैं.' फैन की इस बात का जो जवाब दीपिका ने दिया, उसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई. उन्होंने कहा, 'मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं. ठीक से बात करो.' वीडियो में इस जवाब को सुनकर सभी हंसने लगते हैं. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण इस इवेंट में पिंक कलर का खूबसूरत सूट पहने पहुंची थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस ट्रेडिशनल लुक को शेयर भी किया है. तस्वीरों में दीपिका के सुंदर रूप को देखकर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. फोटो शेयर कर दीपिका ने लिखा, 'अपने इतिहास, शुरुआत और संस्कार के बारे में ना जानने वाला इंसान एक बिना जड़ वाले पेड़ जैसा है.'
'काली' के पोस्टर पर फिल्ममेकर का जवाब, बोलीं- अरेस्ट नहीं 'लव यू Leena Manimekalai' डालें'
कॉन्सर्ट में पादुकोण परिवार

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











