
मूड खराब होने पर दूसरों के घर में झांकती हैं आलिया, थकान ज्यादा होने पर रोने लगती हैं
AajTak
आलिया एक ऐसी जगह में रहती हैं, जहां आसपास सारी बिल्डिंग्स हैं. घर की बालकनी में खड़े होकर आलिया दूसरे लोगों की जिंदगी को देखती थीं. ऐसा करने से उन्हें लाइफ की बड़ी चीजों के बारे में पता लगता था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राहा की मम्मी आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बताया. आलिया ने बताया कि कुछ समय पहले वो ADHD और एंग्जाइटी का शिकार हुई थीं. जब भी उनका दिन बुरा होता था तो वो अपने स्पेस से निकलकर दूसरे लोगों की बालकनी में ताका-झांकी करना पसंद करती थीं.
आलिया एक ऐसी जगह में रहती हैं, जहां आसपास सारी बिल्डिंग्स हैं. घर की बालकनी में खड़े होकर आलिया दूसरे लोगों की जिंदगी को देखती थीं. ऐसा करने से उन्हें लाइफ की बड़ी चीजों के बारे में पता लगता था.
आलिया की अजीब आदत जय शेट्टी के पॉडकास्ट में आलिया भट्ट ने कहा- जब भी मेरा दिन बुरा बीत रहा होता है तो मैं अपने बेडरूम की बालकनी में जाती हूं जो बहुत ही छोटी सी है. मतलब फायरएग्जिट टाइप की है. वहां खड़े होकर मैं दूसरे लोगों के घर की चीजें देखती हूं. मेरी ये आदत अजीब थी. पर ये करके मुझे दूसरे लोगों की एक्टिविटी के बारे में पता लगता था. कोई कुछ कपड़ों के साथ चलता दिखता था, कोई टीवी देखता दिखता था. मैं उनके बेडरूम में नहीं झांकती थी, लेकिन मुझे ये सब देखकर आइडिया होता था कि लोगों की लाइफ में कितना कुछ चल रहा होता है.
"उन लोगों को देखकर मुझे लगता था कि मेरी लाइफ से भी बड़ी दिक्कतें उनकी लाइफ में हैं. जिंदगी की एक बड़ी पिक्चर मुझे दिखती थी. आप खुद के लिए उस समय एक सेकेंड निकालते हैं और सोचते हैं कि आप कितने खुशनसीब हैं उन चीजों के लिए जो आपको मिली हैं. आप लाइफ में कहां पहुंच गए हैं."
इस दौरान आलिया ने बताया कि जब भी थकी होती हैं या स्ट्रेस में होती हैं तो वो आज भी रोती हैं. बचपन से उनके साथ ये चीज हो रही है और आजतक कायम है. आलिया ने कहा- मैं जब थकी होती हूं तो मैं रोती हूं, बिना इसके पीछे की वजह जाने. मेरी मम्मी मेरे से पूछती थीं कि बेटा, क्या तुम थकी हुई हो? तो मैं कहती थी कि सबकुछ करना बहुत मुश्किल है. तो आज भी ये मेरे साथ होता है. मैं बस रोने लगती हूं किसी भी बात को सोचकर.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











