
मूड खराब है... 10 दिन तक मत आओ ऑफिस, इस बड़ी कंपनी में 'Sad Leave' पॉलिसी भी
AajTak
China 'Sad Leave' Policy : 2021 के सर्वेक्षण के अनुसार, 65 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कर्यस्थल पर थका हुआ और नाखुश महसूस करते हैं. ऐसे में पैंग डोंग लाई नामक कंपनी में 'सैड पॉलिसी' कर्मचारियों को राहत देने वाली है.
अगर आप किसी ऑफिस (Office Employee) में काम करते हैं, तो आपके साथ भी ऐसा कभी ना कभी तो होता ही होगा, कि किसी बात पर आपका मूड खराब हो और ऑफिस जाने का मन ना हो. लेकिन जरूरी नहीं कि आप ऐसा कर पाओ. लेकिन, एक कंपनी ऐसी भी है जिसमें मूड खराब होने 10 दिन की छुट्टी ले सकते हैं. चौंकिए मत ये सच है चीन की कंपनी पैंग डोंग लाई (Pang Dong Lai) ने अपने यहां सैड लीव (Sad Leave) पॉलिसी शुरू की है. आइए जानते हैं क्या खास है इस पॉलिसी में और ये कैसे काम करती है?
इस कंपनी में 10 दिन की 'सैड लीव'
Pand Dong Lai चीन की एक सुपरमार्केट चेन हैं और इसके फाउंडर यू डोंगलाई (Yu Donglai) हैं. उन्होंने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए नई पॉलिसी शुरू की है जिसे सैड लीव नाम दिया गया है. इसमें 10 दिन की छुट्टी लेने की सुवधि दी गई है, लेकिन इसके लिए आपका मूड खराब होना चाहिए. इसमें खास बात ये है कि छुट्टी लेने के लिए आपको अपने मैनेजर की इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं है. यानी मूड खराब में 10 दिन ऑफिस आने का झंझट ही नहीं.
सुपरमार्केट चेन के फाउंडर ने किया ऐलान
चीन में एक रिटेल टाइकून यू डोंगलाई ने अपने कर्मचारियों को बेहतर वर्किंग लाइफ में संतुलन बनाने में मदद करने के लिए 'Sad Leave' की शुरुआत की है. उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हर किसी की लाइफ में कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जब वे दुखी होते हैं और ये मानव स्वभाव ही है. ऐसे में हमारी कंपनी के कर्मचारी का मूड खराब होने की स्थिति में 10 दिन की छुट्टी का प्रावधान किया है. वो जब चाहें इस छुट्टी को ले सकते हैं, इसकी उन्हें पूरी आजादी होगी.
सोशल मीडिया पर ऐसे हो रही तारीफ













