
'मुझे भूलना मत, माफ करना', एक्टर रोनित रॉय की पोस्ट, आखिर क्यों लिया ब्रेक?
AajTak
एक्टर रोनित रॉय ने पर्सनल ग्रोथ, बेहतर आदतें बनाने और खुद का 'नया' वर्जन खोजने पर फोकस करने के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है. इसी के साथ उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी.
टीवी और बॉलीवुड के फेमस एक्टर रोनित रॉय ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वो ये कदम अपने परिवार के लिए उठा रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर ने फैंस से दूरी बनाने के लिए माफी मांगते हुए, उम्मीद जताई कि लोग उन्हें नहीं भूलेंगे.
दरअसल एक्टर रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर बताया कि वह अपनी जिंदगी में एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें अपने और अपने परिवार के लिए एक नया रास्ता बनाना है.
रोनित रॉय ने क्या लिखा? रोनित रॉये ने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया से दूरी बनाने के फैसले के बारे में लिखा, 'हेलो, मैं जो कहने वाला हूं, वह प्यार, समझ और नरमी से कहूंगा. आप सब जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं. मैं स्क्रॉल करता हूं, आपकी पोस्ट लाइक करता हूं, आपकी पोस्ट पर कमेंट करता हूं और जितना हो सके उतने DM का जवाब देता हूं. मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं हर चीज को संजोता हूं. खासकर आप सभी से मिला प्यार और सम्मान, जिसे मैं संजोता हूं और अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि, मैं जिंदगी में एक ऐसी जगह पहुंच गया हूं जहां मुझे अपने और अपने परिवार के लिए एक नया रास्ता बनाना है. एक ऐसा रास्ता जो उम्मीद है कि मुझे एक इंसान, रिश्तों और एक एक्टर के तौर पर बेहतर बनाएगा. यह ऐसा रास्ता है जिस पर मैं पहले नहीं चला हूं. आराम और पुरानी बुरी आदतों को पीछे छोड़ दो. कूदो और लीक से हटकर जियो. डरावना है... मुझे पता है... लेकिन यह करना ही होगा.'
रोनित रॉय ने अंत में लिखा, 'पूरी तरह से डिजिटल सेपरेशन मेरे मेंटली और स्पिरिचुअली मजबूत होने और नए मैं (जिसे उम्मीद है आप सब ज्यादा प्यार करेंगे) को ढूंढने में एक अहम वजह है. इसलिए कुछ समय के लिए (पता नहीं कब तक) प्लीज मुझे सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एंगेज न होने के लिए माफ करना. अपने फैंस और उनके बहुत ज्यादा प्यार से दूर रहना नामुमकिन है, इसीलिए जब वह तैयार महसूस करेंगे तो वापस आ जाएंगे. कहने की जरूरत नहीं है, आपके प्यार से दूर रहना नामुमकिन है इसलिए जैसे ही पर्सनल टारगेट पूरे हो जाएंगे और बेहतर आदतें सीखकर प्रैक्टिस कर लेंगे, मैं वापस आ जाऊंगा. प्लीज़ मुझे मत भूलना. आप सबको प्यार और भगवान आप सबका भला करें.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो रोनित रॉय आखिरी बार काजोल स्टारर माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में दिखे थे. वह टीवी सीरीज़ 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में भी दिखे थे.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









