
'मुझे नहीं जाना...', रोते हुए बोलीं अशनूर कौर, फिनाले से पहले बिग बॉस से हुईं बाहर, टूटे सपने
AajTak
अशनूर कौर बिग बॉस 19 से बाहर हो गई हैं. तान्या मित्तल संग हिंसक होने की वजह से उन्हें फिनाले से एक हफ्ते पहले ही शो छोड़ना पड़ा है. शो से निकलते वक्त अशनूर काफी इमोशनल होती दिखीं. वो खूब रोईं.
बिग बॉस 19 के फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही अशनूर कौर का सफर शो में खत्म हो गया है. टास्क के दौरान तान्या मित्तल संग हिंसक होने की वजह से मेकर्स और सलमान ने अशनूर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. घर के निकलते वक्त अशनूर फूट-फूटकर रोईं. उनके एविक्शन पर लोगों के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
अशनूर को बिग बॉस ने क्यों किया बाहर?
दरअसल, टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान जब तान्या ने अशनूर को फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर किया, तो अशनूर ने गुस्से में वुडन प्लैंक तान्या की तरफ फेंक दिया था, जिससे उन्हें चोट लगी. वीकेंड का वार में अशनूर को इस हरकत पर फटकारते हुए सलमान ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर तान्या को मारा था. उन्हें पहले ही पता था कि तान्या उनके पीछे खड़ी है.
सलमान ने ये भी कहा कि अशनूर को अपनी गलती पर माफी मांग लेनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. सलमान ने फिर अशनूर को शो के रूल्स तोड़ने पर उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया. सलमान ने अशनूर से कहा- उम्मीद है कि आप इसे पॉजिटिवली लेंगी. मुझे बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन हमारे नियमों के हिसाब से हम इसे इस वक्त जाने नहीं दे सकते हैं.
फूट-फूटकर रोईं अशनूर

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












