
'मुझे क्यों तोड़ा', फेमस मीम बना डायलॉग, TV एक्टर को मिली शोहरत, कैसे मिली थी 'वेलकम' फिल्म?
AajTak
अक्षय कुमार स्टारर वेलकम फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभाकर मीम वर्ल्ड पर छा जाने वाले एक्टर परेश ने बताया कि मुझे क्यों तोड़ा जैसे डायलॉग का जन्म कहां से और कैसे हुआ. कैसे वो छोटा-सा डायलॉग मीम वर्ल्ड पर छा गया.
बा बहू और बेबी शो फेम एक्टर परेश गणात्रा ने अनीस बज्मी की फिल्म वेलकम में एक छोटा-से अधिकारी का किरदार निभाया था. लेकिन वो कैरेक्टर इतना फेमस हुआ कि उसके डायलॉग्स मीम वर्ल्ड की जान माने जाते हैं. 'मैं सिर्फ दिखने में खतरनाक हूं, लेकिन आदमी बहुत अच्छा हूं', 'मुझे क्यों तोड़ा', जैसे मीम डायलॉग देने वाले एक्टर परेश को वेलकम फिल्म कैसे मिली और कैसे इन डायलॉग्स का जन्म हुआ, उन्होंने खुद बताया.
मीम वर्ल्ड पर छाए परेश
परेश ने बताया कि उन दिनों वो अपने हिट शो बा बहू और बेबी में बिजी थे. वेलकम फिल्म में पहले अनीस उन्हें कोई और किरदार देने वाले थे लेकिन वक्त की कमी की वजह से एक्टर को मना करना पड़ा. फिर अनीस ने उन्हें इस ऑफिसर वाले किरदार में साइन किया.
हिंदी रश से परेश बोले- अनीस ने कहा कि परेश 15 दिनों के लिए दुबई चलना है, मैंने कहा- भाई मैं तो नहीं आ पाऊंगा. मेरा 'बा बहू और बेबी' शो है. तो वो बोले- अरे क्या ये टीवी... तू छोड़ ना चल मेरे साथ. वेलकम में तेरा बहुत अच्छा रोल लिखा है मैंने. तू मेरी फिल्म नहीं करेगा. तो मैंने कहा- सर मैं आपको मना नहीं रहा. मैं दुबई नहीं आ पाऊंगा 15 दिन. तो उन्होंने कहा- ठीक है, तू कर अपना शो.
'फिर उन्होंने कुछ जिन बाद वापस कॉल किया कि- अब तो लोनावला में शूटिंग है, तू आएगा कि नहीं 3 दिनों के लिए. तो मैंने कहा कि- आप बोलो सर, कहां आना है. कब आना है. इतना तो टाइम मैं निकाल सकता हूं. तो उन्होंने टाइगर पॉइंट पर शूट है बताया.'
नाना पाटेकर ने दिया आईडिया

नीलम गिरी, जो हाल ही में बिग बॉस 19 से बाहर हुईं हैं, ने अपनी शुरुआत शॉर्ट वीडियो से बताई और बताया कि कैसे उन्हें रील बनाने वाली कहकर ताना मारा जाता था. उन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार्स पवन सिंह के साथ अफेयर की चर्चाओं पर भी सफाई दी. उन्होंने प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव के साथ जुड़े नाम पर भी खुलकर बात की और कहा कि दोस्ती बनी रहेगी.












