
मिस इंडिया में स्मृति ईरानी के सिलेक्शन से शॉक में था परिवार, एक्ट्रेस बोलीं- बम फट गया था
AajTak
स्मृति ईरानी ने पारंपरिक परिवार की सीमाओं को तोड़कर मॉडलिंग और अभिनय के बाद राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनके जीवन का यह सफर संघर्ष, साहस और दृढ़ संकल्प की कहानी है, जिसने उन्हें भारतीय राजनीति की प्रभावशाली आवाज बना दिया.
स्मृति ईरानी आज भारतीय राजनीति में सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक के रूप में जानी जा सकती हैं. लेकिन एक घरेलू नाम बनने से पहले, वह एक पारंपरिक परिवार की एक युवा महिला थीं, जो चुपके से बड़े सपने देखने की हिम्मत कर रही थीं. सोहा अली खान के टॉक शो 'ऑल अबाउट हर' में एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ने उस निर्णायक क्षण को याद किया, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से एक नई दिशा में मोड़ दिया था.
स्मृति ने याद किए पुराने दिन
स्मृति मल्होत्रा के रूप में पली-बढ़ीं, वह एक ऐसे परिवार में थीं जहां महिलाओं के लिए करियर के रास्ते पारंपरिक रहने की उम्मीद की जाती थी और मॉडलिंग को स्वीकार्य नहीं माना जाता था. फिर भी अपने अंतर्ज्ञान से प्रेरित होकर, उन्होंने घर में किसी को बताए बिना फेमिना मिस इंडिया का फॉर्म भरा. उनके लिए यह विश्वास की एक छलांग थी. उनके परिवार के लिए यह जल्द ही एक झटके की तरह महसूस होने वाला था.
बातचीत के दौरान स्मृति ने कहा, 'मुझे आज भी वह दिन याद है. यह वसंत कुंज था, एक किराए का फ्लैट, और फोन आया. परिवार के किसी सदस्य ने फोन उठाया और पूछा कि टाइम्स ऑफ इंडिया क्यों फोन कर रहा है.' फोन करने वाले ने बताया था कि स्मृति को फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है. जो एक उत्सव का क्षण होना चाहिए था, वह एक रूढ़िगत ड्राइंग रूम में 'बम धमाके' की तरह महसूस हुआ.
पिता को हारने की थी उम्मीद
उनके पिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे गुस्से में आ गए, उनकी चुपके से की गई हरकत से नाराज हो गए थे. उन्होंने अपने सहायक को निर्देश दिया कि वे स्मृति के साथ मुंबई जाएं, यह उम्मीद करते हुए कि वह जल्दी हार जाएंगी. उन्होंने कहा था- स्मृति के साथ जाओ, वह हार जाएगी, उसे वापस घर ले आओ'. लेकिन जैसे-जैसे स्मृति एक के बाद एक राउंड में आगे बढ़ती गईं, सहायक को उनके पिता को एक अप्रत्याशित अपडेट देना पड़ा कि यह बच्ची हार नहीं रही है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












