
मिडिल क्लास का DNA रवि किशन का आज भी करता है पीछा... बेहद गरीबी में बीता है बचपन
AajTak
Ravi Kishan: भोजपुरी स्टार रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनके पास दौलत शौहरत दोनों है. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें खाने के लिए भी सोचना पड़ता था.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन आज जिस मुकाम पर है, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के बादशाह तो हैं ही. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की फिल्मों में भी एक्टिंग की है. वह एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं. वह वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं.
12 लोगों के साथ मिलकर खाते थे 1 प्लेट खिचड़ी
हालांकि रवि किशन को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. हाल ही में रवि ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया है. रवि कहते हैं, 'कभी वे मिट्टी से बनी झोपड़ी में रहते थे और 1 प्लेट खिचड़ी को 12 लोग मिलकर खाते थे.' वह आगे कहते हैं गरीबी उनके DNA में इस कदर समा गई है कि अब जबकि वह अच्छे-खासे कमाने लगे हैं, फिर भी वो किसी लक्जरी रेस्टोरेंट का खाना ऑर्डर नहीं कर सकते. क्योंकि उनका मिडिल क्लास नेचर उन्हें इजाजत नहीं देता.
कई बार सहना पड़ा था अपमान
रवि याद करते हुए कहते हैं जब वह मुंबई आए थे, तब उन्हें वड़ा पाव और चाय पर गुजारा करना पड़ा था. 15 सालों तक उन्हें फिल्मों में बेहद कम पैसों पर ही काम करना पड़ा था. रवि कहते हैं, 'मुझे कई बार अपमान सहना पड़ा था. लोग एक या दो बार अपमानित होते हैं. मैंने हजारों बार इसका सामना किया है.' एक्टर ने आगे कहा कि इन सबने मिलकर रवि किशन को वह बनाया है जो आज वह हैं. रवि किशन ने 750 से ज्यादा फिल्में की हैं.
कभी काम के लिए सरनेम चेंज करना पड़ा था

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











