
माही विज ने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, एक्टर ने फैंस से कहा- मैसेज कर कराएं अनब्लॉक
AajTak
जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार वीडियो पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी कि माही ने एक फोटो पोस्ट करने की वजह उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. जय मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "सोचो अगर आदमी ने ब्लॉक किया होता तो उसका क्या हाल किया जाता. अगर मैंने किया होता तो अभी तक कई लेक्चर आ गए होते के तुम प्यार नहीं करते, तुम्हारा कहीं और चक्कर है."
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट अडोरेबल कपल जय भानुशाली और माही विज पति-पत्नी होने के साथ अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक अक्सर ही देखने को मिलती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर टीवी का मोस्ट चार्मिंग कपल एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए बेहद फनी और मजेदार लड़ाई करते हुए दिखाई दिया.More Related News













